newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय शूटरों का जलवा कायम, मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मेडल, भारत के खाते में आया चौथा मैडल

Paris Paralympics 2024: सोनीपत के मूल निवासी मनीष नरवाल का परिवार अब फरीदाबाद में रहता है। मनीष ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा, उन्होंने 2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए थे।

नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक में भारतीय शूटरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय पैरा शूटर मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। मनीष ने 234.9 प्वॉइंट्स हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इस इवेंट में साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि चीन के यांग चाओ ने 214.3 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।अब तक पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में कुल 4 मेडल आ चुके हैं। इससे पहले, अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। प्रीति पाल भी ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।


मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। अपने इस कारनामे को उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में भी दोहराया है। SH1 कैटेगरी में वे शूटर शामिल होते हैं जिनकी बाहों के अलावा निचले धड़ या पैरों की गति प्रभावित होती है या जिनके हाथ अथवा पैर में विकार होता है।


सोनीपत के मूल निवासी मनीष नरवाल का परिवार अब फरीदाबाद में रहता है। मनीष ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा, उन्होंने 2019 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किए थे। पेरिस पैरालंपिक में मनीष का यह प्रदर्शन उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, जिसने एक बार फिर से भारत को गौरवान्वित किया है। भारतीय शूटरों का यह जलवा जारी है और उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे।