newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Team India for South Africa Tour: अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान; शमी पर सस्पेंस!

Team India for South Africa Tour: इसके अलावा टेस्ट सीरीज से कई दिग्गजों को बाहर बैठाया गया है। मोहम्मद शमी के टेस्ट में खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। एकदिवसीय मैच में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। वहीं चहल और संजू  सैमसन की टीम में वापसी हुई है। हालांकि वनडे में शुभमवन गिल को शामिल नहीं किया गया है। 

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के महाकुंभ के बाद भारत का पहला विदेशी दौरा साउथ अफ्रीका का होने वाला है। 10 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच तीन टी 20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच भारत को साउथ अफ्रीका के साथ खेलने है। इसी बीच साउथ अफ्रीका दौरे के भारतीय टीम का ऐलान आज कर दिया गया है। खास बात ये है कि तीन ही फॉर्मेट में टीम की कमान अलग-अलग खिलाड़ी को सौंपी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय और टी 20 मैचों में आराम दिया गया है। हालांकि टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इसके अलावा सूर्या कुमार यादव को टी-20 फॉर्मेट की कमान दी है। वहीं केएल राहुल वनडे टीम की कमान संभालेंगे।

इसके अलावा टेस्ट सीरीज से कई दिग्गजों को बाहर बैठाया गया है। मोहम्मद शमी के टेस्ट में खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। एकदिवसीय मैच में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। वहीं चहल और संजू  सैमसन की टीम में वापसी हुई है। हालांकि वनडे में शुभमवन गिल को शामिल नहीं किया गया है।

2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (wk), केएल राहुल (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (VC), प्रसिद्ध कृष्णा।

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (VC), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

वनडे के लिए टीम इंडिया-

यहां देखिए अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

इससे पहले बीसीसीआई ने बुधवार को राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ाया गया था।  ऐसी खबरें थी कि वर्ल्ड कप हारने के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ आगे काम नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशीष नेहरा को इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। ऐसे में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ ही आगे जाने का फैसला किया। आपको बता दें जब पहली बार राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ हेड कोच के रूप में जुड़े थे उस समय भी उनका पहला दौरा साउथ अफ्रीका ही था और अब एक बार फिर से वो कार्यकाल बढ़ाए जाने के बाद साउथ अफ्रीका जाएंगे।