newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Women’s T20 World Cup 2024 Team India : महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

Women’s T20 World Cup 2024 Team India : 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम के साथ 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच होगा। यह मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस पर एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की खुमारी चढ़ने वाली है। इसी साल 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर झंडे गाड़ने उतरेगी। वहीं स्मृति मंधाना टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी। टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा टैलेंट को भी चांस दिया गया है।

टीम में शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा के साथ-साथ जेमिमा रोड्रिग्ज को चुना गया है। वहीं टीम में दो विकेटकीपर खिलाड़ियों यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है। रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, शोभना, हेमलता और राधा यादव को भी वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका दिया गया है। महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड की टीम के साथ 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच होगा। यह मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 9 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ मैच खेलेगी। भारतीय टीम का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से 13 अक्टूबर को होगा।

आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था। लेकिन वहां पर हुए तख्तापलट और मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए आईसीसी ने अब यह टूर्नामेंट यूएई में कराने का फैसला किया है।

महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्टिका भाटिया (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, आशा शोभना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, सजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल

रिजर्व खिलाड़ी-
तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर और उमा छेत्री