newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final: फाइनल के लिए कमर कसकर तैयार भारतीय टीम – कोहली, रोहित समेत अन्य खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

WTC Final: फ़ाइनल भिड़ंत के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2021 में हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण (WTC 2023) में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर से भारत के पास अपनी इस हार को जीत में तब्दील कर ख़िताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फ़ाइनल मुकाबला खेलेंगी। फ़ाइनल भिड़ंत के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है।

शुक्रवार को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इंडियन क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन की कच तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज मैदान पर जयंकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहें हैं। फोटोज शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन में लिखा, ‘WTC 2023 फाइनल से पहले टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर चल रही है।’

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच खेलने के रविंद्र जडेजा बाद बीते दिन टीम इंडिया के साथ जुड़े थे। उनके अलावा शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव भी इंग्लैंड पहुँच चुके हैं और भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बन चुके हैं।