newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Yusuf Khan: भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर युसूफ पठान का 40 वां जन्मदिन आज, जब ODI क्रिकेट में किया था शानदार प्रदर्शन

Happy Birthday Yusuf Khan: इनके पिता का नाम महमूद खान पठान और मां का नाम समीमबानू पठान है। इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। ये अपने छोटे भाई के साथ खूब क्रिकेट खेला करते थे। युसूफ पठान एक पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर युसूफ पठान आज अपना 40 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। युसूफ अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते है। इरफान पठान का जन्म 17 नवंबर 1982 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था। युसूफ पठान एक गुजराती पठान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता का नाम महमूद खान पठान और मां का नाम समीमबानू पठान है। इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। ये अपने छोटे भाई के साथ खूब क्रिकेट खेला करते थे। युसूफ पठान एक पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

युसूफ ने वर्ल्ड कप में किया कमाल का प्रर्दशन

युसूफ पठान बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे इसके लिए इन्होंने काफी मन लगा कर मेहनत भी की। युसूफ की पत्नी का नाम आफरीन खान है। युसूफ पठान आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 2007 के लिए भारत की टीम का हिस्सा थे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, जब वीरेंद्र सहवाग को फाइनल के पहले चोट लगी तब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बाहर होना पड़ा और सहवाग की जगह इनको मौका मिला। इस दौरान इन्होंने काफी अच्छा प्रर्दशन किया।

पहला और आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला  

अगर वनडे मैच की बात करें तो युसूफ ने अपना पहला वनडे मैच साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में खेला था। इन्होंने 12 गेंदों में तीन रन बनाए। वहीं खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जो  साल 2012 में ढाका में ही खेला गया था। हालांकि, इस मैच में इन्होंने कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। हम आपको बता दें कि युसूफ ने भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।