
नई दिल्ली। भारतीय टीम के धमाकेदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। खिलाड़ी आज अपना 28वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। क्रिकेटर का जन्म 06 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। इनका पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है। इनकी शानदार गेंदबाजी के हर जगह चर्चे हैं। हालांकि, बुमराह अपने चोट के कारण अभी टीम से बाहर है लेकिन जल्द ही वह टीम में वापसी करेंगे। उनके फैंस को भी बुमराह की टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
बुमराह की जर्नी
जब बुमराह 5 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था जिसके बाद उनकी मां ने बुमराह और उनकी बहन जुहिका को पाला था। इसके बाद दोनों 14 साल की उम्र में ही बुमराह ने अपनी मां को कहा कि वह क्रिकेटर बनना चाहते है। इसके बाद इन्होंने काफी मेहनत भी की और अपने सपने को पूरा किया। ऐसा कहा जाता है कि खिलाड़ी का जीवन इतने गरीबी में बीता की उनके पास एक ही टी-शर्ट थी जिसे वह रोज धुलते थे ताकि वह अगले दिन पहन के जा सके।
View this post on Instagram
संजना गणेशन ने किया विष
जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से साल 2021 में शादी की। संजना पेशे से एंकर है। इन्होंने अपने पति के जन्मदिन पर उन्हें प्यारे से नोट के साथ विश किया। संजना ने अपनी और बुमराह की साथ में प्यारी सी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा-”मेरे आज और मेरे सभी आने वाले कल के लिए, जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपको शब्दों में कह नहीं सकते हैं कि हम आपको कितना प्यार करते हैं।”