Team India: ‘आप देख रहे हो ना भगवान…’, भारतीय क्रिकेट टीम का ओपनर पृथ्वी शॉ का छलका दर्द, जानिए क्या है पूरा मामला

Team India: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। ये सीरीज पूरी होने के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज इन मुकाबलों के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने ऐलान किया।

रितिका आर्या Written by: November 1, 2022 9:58 am
prithvi shaw...

नई दिल्ली। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जारी है जिसमें टीम इंडिया भी अपना जोरदार प्रदर्शन दिखा रही है। भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं जिनमें से 2 मुकाबलों में टीम इंडिया जीती है। वहीं, बीते रविवार को हुए एक मुकाबले में 5 विकेट से भारतीय टीम को हार मिली। इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेल चुकी भारतीय टीम का अगला मुकाबला एक दिन बाद यानी 2 नवंबर को होना है। ऑस्ट्रेलिया में जारी ये टी20 वर्ल्ड कप 2022 इसी महीने की 13 तारीख को खत्म हो जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम कुछ दिनों के आराम के बाद 18 नवंबर से एक बार फिर मैदान में उतरेगी।

prithvi shaw..

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। ये सीरीज पूरी होने के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज इन मुकाबलों के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने ऐलान किया। हालांकि उन्होंने टीम का ऐलान करते हुए दोनों ही सीरीज में युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ को आराम दिया। अब इन सीरीज से अपना नाम नदारद होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का ओपनर पृथ्वी शॉ का दर्द छलका है। पृथ्वी शॉ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दुख जताया है।

prithvi shaw.

क्या किया है पृथ्वी शॉ ने पोस्ट

पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साईं बाबा की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसपर लिखा हुआ है, ‘उम्मीद है आप सबकुछ देख रहे हैं साईं बाबा’। अब पृथ्वी शॉ की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है। लोगों के इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं।

prithvi shaw

ट्विटर पर छाए चेतन शर्मा

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का नाम ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर लोग पृथ्वी शॉ को सीरीज में न लिए जाने की वजह से चेतन शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतन शर्मा से इसे लेकर सवाल भी किया गया था कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए शॉ को क्यों नहीं चुना गया तो इसपर जवाब देते हुए शॉ ने कहा था कि वो शॉ से संपर्क में हैं। वो लगातार उनसे बात कर रहे हैं। भविष्य में मौका उन्हें जरूर दिया जाएगा।