newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Beats Thailand: बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं का शाहकार, देश को पहली बार दिलाया इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

India Wins Thailand: भारतीय महिलाओं ने चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। अनमोल खरब ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। फाइनल मैच में भारत की महिला टीम ने थाईलैंड को बैडमिंटन की इस स्पर्धा में 3-2 से हरा दिया।

शाह आलम। भारत की महिला टीम ने मलेशिया के शाह आलम में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल हासिल किया है। भारतीय महिलाओं ने चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया। अनमोल खरब ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। फाइनल मैच में भारत की महिला टीम ने थाईलैंड को बैडमिंटन की इस स्पर्धा में 3-2 से हरा दिया। पहली बार भारत की महिलाओं ने देश को इस चैंपियनशिप में विजय और गोल्ड मेडल दिलाया है। थाईलैंड इस प्रतियोगिता की दो बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाली मजबूत टीम रही है। उसके खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की कप्तानी पीवी सिंधु ने की और देश को बड़ा गौरव और सम्मान दिलाया।

थाईलैंड की टीम अपने दो सबसे अच्छे खिलाड़ियों रतचानोक इंतानोन और पोर्नपावी चोचुवोंग के बिना बैडमिंटन की इस स्पर्धा में उतरी थी। इंतानोन दुनिया की नंबर 13 और चोचुवोंग 16वें नंबर की खिलाड़ी हैं। इस स्पर्धा में पीवी सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी सुपनिडा काटेथोंग को सीधे सेटों मे 21-12, 21-12 से हरा दिया। काटेथोंग दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी हैं। वहीं, भारत की अश्मिता दूसरे गेम में 14-14 से बराबर दिख रही थीं, लेकिन कुछ गलतियों के कारण वो थाईलैंड की खिलाड़ी से 11-21 और 14-21 से हार गईं। फिर भारत की सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन प्रिया कोन्जेंगबाम और श्रुति मिश्रा ने दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी बेन्यापा ऐम्सार्ड और नुनटाकर्न ऐम्सार्ड का मुकाबला किया। भारतीय महिलाओं की जोड़ी दुनिया में 107वें स्थान पर है। ऐसे में वो 11-21 और 9-21 से मैच हार गईं।

अश्मिता और भारत की युगल जोड़ी के अपने मैच थाईलैंड से हारने के बाद फिर अनमोल खरब ने तीसरे सिंगल्स मैच में दुनिया की 45वें नंबर की पोर्नपिचा चोइकीवोंग के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन किया। अनमोल खरब ने चोइकीवोंग को इस मैच में हावी नहीं होने दिया और उन पर 21-14 और 21-9 से जीत हासिल कर भारत को चैंपियनशिप दिला दी। भारत इससे पहले बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के पुरुष टीम के मैचों में 2016 और 2020 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुका था।