नई दिल्ली। भारत बनाम आयरलैंड महिला क्रिकेट वनडे सीरीज के तीसरे मैच में आज टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 435 रन बनाए। यह अभी तक का टीम इंडिया का सर्वोच्च वनडे स्कोर है। इसी के साथ भारतीय टीम वनडे में 400 का स्कोर पार करने वाली महिलाओं की पहली एशियाई टीम भी बन गई है। इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने के लिए भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने भी धमाकेदार सेंचुरी मारी।
𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝙐𝙣𝙡𝙤𝙘𝙠𝙚𝙙 🔓
Mt. 4️⃣0️⃣0️⃣ ✅
4️⃣3️⃣5️⃣ is now #TeamIndia‘s Highest Total in Women’s ODIs 🔝 👏
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DA0X4HUAuB
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
प्रतिका ने अपने बल्ले से जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 42 गेंदों में बेहतरीन 59 रन बनाए। इससे पहले कप्तान स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रनों जड़ डाले। टीम इंडिया की आज की इस पारी के दौरान कुल 9 छक्के और 48 चौके लगे।
प्रतिका के नाम दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड
प्रतिका रावल ने आज अपने करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल शतक तो लगाया ही, अपने नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया। प्रतिका रावल महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली 6 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। प्रतिका रावल ने पहली 6 पारियों में 444 रन बनाकर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स के 434 रन के कीर्तिमान को तोड़ दिया। प्रतिका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर 2024 को अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से लेकर अब तक 6 पारियों ने प्रतिका ने तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगा दिया है। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले और दूसरे वनडे मैच में हाफ सेंचुरी मारने के बाद आज तीसरे मैच में प्रतिका ने सेंचुरी जड़ दी। प्रतिका 60 से ज्यादा के औसत से अब तक 444 रन बना चुकी हैं।