
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा आज यानी 2 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है,खिलाड़ी आज 33 साल के हो गए है। भारत की तरफ से बतौर तेज गेंदबाज 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत ने भारतीय टीम को कई शानदार जीत दिलाई है। फिर चाहे वो साल 2013 में आईसीसी चैपियंस की ट्रॉफी रही हो या फिर साल 2014 में खेला गया लार्ड्स टेस्ट। ईशांत भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में भी संयुक्त रुप से पांचवे पायदान पर मौजूद है। आईए जानते है खिलाड़ी के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारें में-
ईशांत का इंटरनेशनल करियर
खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत टेस्ट करियर से की थी। बांग्लादेश के खिलाफ साल 2007 में ईशांत पहली बार भारत की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे। उसके बाद से ईशांत शर्मा को क्रिकेट का यह सबसे लंबा फॉर्मेट काफी भाया और उन्होंने विदेशी पिचों पर रिकी पोंटिंग जैसे बल्लेबाजों को भी धूल चटाई थी। 104 टेस्ट मैचों में खिलाड़ी ने अबतक 311 विकेट चटकाए हैं। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ईशांत अभी जहीर खान के बराबर में आंके जाते है और एक विकेट लेते ही वह उनसे आगे निकल जाएंगे। टेस्ट में कपिल देव के बाद ईशांत सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
? 1⃣9⃣8⃣ international matches
? 4⃣3⃣4⃣ international wickets
? 2013 ICC Champions Trophy-winnerHere’s wishing senior #TeamIndia pacer @ImIshant a very happy birthday. ? ?
Let’s relive his brilliant 4⃣-wicket haul against Bangladesh ? ?
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
बीसीसीआई ने दी शुभकामनाएं
टेस्ट की तरह ही वनडे फॉर्मेट में भी ईशांत ने टीम इंडिया के फैन्स को अपनी गेंदबाजी के दम पर झूमने का अवसर दिया। अपने खेल करियर में ईशांत अबतक चुके हैं और इस वक्त उन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं। अहम बात यह है कि उनका इकॉनमी भी 6 के अंदर का ही रहा है। साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न जब भी मनाया जाता है तो एक बार ईशांत का नाम जरूर लिया जाता है। इसके साथ ही बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट ने ईशांत शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा-” यहां वरिष्ठ #TeamIndia तेज गेंदबाज @ImIshant को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आइए बांग्लादेश के खिलाफ उनके शानदार 4विकेट को फिर से हासिल करें।