newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Champions Trophy 2025 Australia vs England : पाकिस्तान की फजीहत, लाहौर में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच से पहले बजा भारत का राष्ट्रगान

Champions Trophy 2025 Australia vs England : मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए मौजूद थीं तब ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा। हालांकि तुरंत ही इस गलती को सुधारते हुए ‘जन गण मन’ को स्टॉप करके ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन जब तक गलती सुधारी गई तब तक इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान की एक बार फिर दुनिया के सामने फजीहत हो गई है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज मैच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए मौजूद थीं तब ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा। हालांकि तुरंत ही इस गलती को सुधारते हुए ‘जन गण मन’ को स्टॉप करके ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन जब तक गलती सुधारी गई तब तक इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर आयोजित हर क्रिकेट मैच में टॉस के बाद दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते हैं और दोनों ही देशों का राष्ट्रगान बजाए जाते है। मगर आज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में पाकिस्तानी आयोजकों से बड़ी गलती हो गई। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भी पाकिस्तान की किरकिरी हो चुकी है। जब आईसीसी के खिलाड़ी इंस्पेक्शन के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे तो वहां पर अधूरे कार्यों और खराब सड़कों को लेकर आईसीसी ने पीसीबी को अल्टीमेटम दिया था। तब भी पाकिस्तान की हंसाई हुई थी। अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को फ्लैक्सिबल मोड में कराने का निर्णय लेते हुए भारत के सभी मैच दुबई में कराए जाने का फैसला किया गया। भारत अपना पहला मैच दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी जिसमें टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की थी। अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कल यानी रविवार को खेला जाना है। सिर्फ भारत या पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कल के इस हाईवोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।