
नई दिल्ली। बीते 28 अगस्त को खेले गए एशिया कप 2022 के मैच में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट रहते धूल चटाई थी। भारत की इस जीत पर एक तरफ जहां देश और विदेश में रहने वाले करोड़ों हिंदुस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने जश्न मनाया तो वहीं, मैच से पहले यूपी के बरेली का एक शराब व्यापारी ऐसे भी था जो पाकिस्तानी टीम का समर्थन करते हुए दिखाई दिया। इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश में रोमांच का महौल था। बीते रविवार की शाम से करोड़ों फैंस अपने टीवी सेट से चिपके रहे। भारत की इस जीत पर लोगों ने जमकर जश्न भी मनाया। इसी दौरान दुबई से बरेली के एक शराब व्यापारी है, उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसका फोटो जैसे ही वायरल हुआ तो इसके बाद लोगों के बीच इस तस्वीर ने खलबली मचा दी।
दरअसल, बरेली का शराब व्यापारी संयम जायसवाल भी भारत पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दुबई पहुंचा हुआ था। इस दौरान उसने पाकिस्तान की टी-शर्ट पहन कर दोनों हाथों में पाकिस्तान व भारत का झंडा पकड़ा हुआ था। इसके बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जैसे ही फोटो बरेली गोरक्ष प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल को लगी तो उन्होंने ट्वीट कर इस फोटो को डीजीपी, एडीजी और आईजी से कार्यवाही की मांग की। फिलहाल अब फोटो वायरल होने के बाद खुफिया एजेंसी भी एक्टिव मोड मे आ चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में इस साल एशिया कप 2022 का आयोजन हो रहा है। इस दौरान उपमहाद्वीप की कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया है। इसमें भारत, पाकिस्तान, हांगकांग, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। इसी कड़ी में रविवार 28 अगस्त को भारत का मुकाबला अपने चिर-प्रदिद्वंदी पाकिस्तान के साथ था। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शानदार तरीके से धूल चटाई। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के बाद पीएम मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी। वहीं, दूसरी तरफ बरेली के इस शराब व्यापारी की फोटो के वायरल होने के बाद लोग हैरान हो गए। अब कई संगठन इस शख्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।