
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में आज पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला खेला जाएगा, यानि अब अंतिम रोमांच की घड़ी आ गई है। दोनों ही टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस इस कड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। गुजरात जो कि डिफेंडिंग चैंपियन हैं, वो 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी धोनी ब्रिगेड को जरूर रोकना चाहेगी। वहीं चेन्नई भी धोनी का हो सकता है ये आखिरी आईपीएल हो जिसके चलते उन्हें जीत के साथ तोहफा देना चाहेगी।
ये मुकाबला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें जो भी टीम जीत दर्ज करती है उसे सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी, वहीं जो भी टीम हारेगी उसको अगला क्वालीफ़ायर खेलना होगा। जहां एलिमिनेटर मैच (मुंबई बनाम लखनऊ) के विजेता से उसको खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद दूसरे क्वालीफायर का विजेता, फाइनल में पहले क्वालीफायर के विजेता से आईपीएल ट्रॉफी के लिए भिड़ता हुआ आपको दिखाई देगा। बता दें कि दोनों ही टीमों ने अबतक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें गुजरात ने तो जैसे अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को ही दोहरा दिया है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था। गुजरात के मौजूदा समय में 20 अंक हैं, जबकि चेन्नई के 17 अंक हैं। आइए अब जान लेते हैं कि आज जब चेन्नई और गुजरात की टीमें पहले क्वालीफायर में टकराएंगी तो पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और कैसा होगा चेन्नई का वेदर ?
आज का ये मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जाना है, अगर बात करें आज के मैच की तो चेपक की पिच पर खूब रन तो बनते रहे हैं लेकिन स्पिनर्स का दबदबा ऐसा रहा है कि उससे बचना आसान नहीं होगा। खासतौर पर मौजूदा गर्मी के मौसम में जहां पिच पूरी तरह सूखी हुई होगी और स्पिनर्स इसका पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। इस पिच पर अब तक इस सीजन में सात मुकाबले खेले जा चुके हैं और उनमें चार मुकाबलों में वो टीम विजयी रही जिन्होंने टार्गेट को फॉलोअप किया था। अगर बात करें चेन्नई के इस मैदान पर मौसम की तो आज बारिश के आसार ना के बराबर हैं, जबकि चेन्नई में क्योंकि गर्मी रहती है लिहाजा, आज भी मौसम में गर्माहट रहेगी, इसके साथ ही पिच पर उमस भी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार यहां आज जोरदार गर्मी पड़ने के पूरे आसार हैं। तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहेगा।