
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफ़ायर 2 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने सामने होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों के बीच ये अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार के गुजरात और मुंबई के बीच शाम 7.30 बजे होना है जबकि टॉस 7.00 होगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है। क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी। वो फाइनल में एंट्री कर जाएगी। इसके पहले क्वालीफ़ायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 15 रन से हराया था। वहीं एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी दी थी। इसके बाद मुंबई क्वालीफ़ायर 2 में पहुंची है। ऐसे में गुजरात और मुंबई फाइनल में एंट्री करने के लिए पूरा दमखम लगाई। दोनों टीम के बीच मैच रोमांचक होने के पूरे असर दिख रहे है।
जानें कहां-कब देख सकते है लाइव मैच
बहरहाल आज होने वाले क्वालीफ़ायर 2 मैच का लुफ्त क्रिकेट फैंस का कब और कहां उठा सकते है। इस खबर में हम आपको वही बताने जा रहे है। आज शाम 7.30 बजे गुजरात और मुंबई की भिड़त होगी। दोनों टीम का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का आनंद क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर उठा सकते है। लेकिन किसी के पास टीवी या केबल नेटवर्क नहीं है। ऐसे में फैंस बिल्कुल भी निराश न हो। क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन पर मुंबई और गुजरात के बीच क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले का सीधा प्रसारण JioCinema एप पर जाकर लाइव स्ट्रीम में देख सकते हैं।
मजे वाली बात ये है कि इस एप पर सभी लोग फ्री मैच का मजा उठा सकते हैं। इसके साथ ही हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को रविवार को खेला जाएगा। हालांकि चेन्नई टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन आज क्वालीफ़ायर 2 में जो भी टीम जीतेगी। उसका मुकाबला चेन्नई के साथ होगा।