newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2024: दिल्ली के नए कप्तान ऋषभ पंत क्या इस बार अपनी टीम को आईपीएल में बना पाएंगे चैंपियन?

नई दिल्ली। आईपीएल को शुरू होने में अब  सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल ने प्रेस रिलीज जारी करके अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे. साल 2022 में रुड़की जाते समय पंत का एक्सीडेंट होने के बाद वह क्रिकेट से …

नई दिल्ली। आईपीएल को शुरू होने में अब  सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल ने प्रेस रिलीज जारी करके अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए दिखाई देंगे. साल 2022 में रुड़की जाते समय पंत का एक्सीडेंट होने के बाद वह क्रिकेट से दूर थे. इससे पहले 2021 में ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी कर चुके थे. ऋषभ की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर ने दिल्ली की कप्तानी की भूमिका निभाई थी. ऋषभ पंत को एक बार फिर से कप्तानी मिलने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ऋषभ पंत इस साल अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बना पाएंगे?.

क्या दिल्ली की टीम में है दम?

दिल्ली के पास एक बैलेंस टीम है. ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर के तौर पर धाकड़ बल्लेबाज है.  वहीं मिडिल ऑर्डर में देखे तो मिचेल मार्श, ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे सॉलिड खिलाड़ी मौजूद हैं. लोअर ऑर्डर में अक्षर पटेल ,ललित यादव, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो दिल्ली को एक अच्छा फिनिश दे सकते हैं. गेंदबाजी के लिहाज से देखे तो उनके पास वर्ल्ड क्लास के बॉलर हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने का दम रखते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने प्रेस रिलीज जारी कर कप्तान का किया ऐलान

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि हम ऋषभ पंत का कप्तान के रूप में स्वागत करते हैं. ऋषभ को दिल्ली की टीम  को लीड करते हुए देखने के लिए हम बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि दिल्ली इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में अच्छा परफॉर्म करेंगी. पंत के फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है ऋषभ पंत को करीब 14 महीने बाद मैदान पर एक बार फिर से खेलते हुए देखने के लिए. अब देखना होगा क्या ऋषभ पंत अपनी कप्तानी से कोई करिश्मा दिखाकर अपनी टीम को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं।