newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2024 Auction: IPL 2024 के ऑक्शन में ये 5 गेंदबाज रहेंगे KKR की रडार पर

IPL 2024 Auction: दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क काफी सालों बाद आईपीएल में खेलने वाले हैं। ऐसे में सभी टीम की नजर इस खिलाड़ी पर रहेगी। मिचेल स्टार्क नई गेंद से बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स इस घातक गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेताब होगी।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 की तैयारियां तेज हो गई है। दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन में महज अब 4 दिन रह गए हैं। 19 दिसंबर को सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाएंगी। मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों का ट्रेड और रिलीज़ करने का मौका था और ऐसे में अब निगाहें मिनी ऑक्शन पर है। इस खबर में हम आपको कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बारे में बताएंगे कि इनकी नजर इस बार किन-किन खिलाड़ियों पर रहने वाली है। आपको बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 12 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली हैं और उनके पर्स में 32.7 करोड़ रुपये हैं।

मिचेल स्टार्क

दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क काफी सालों बाद आईपीएल में खेलने वाले हैं। ऐसे में सभी टीम की नजर इस खिलाड़ी पर रहेगी। मिचेल स्टार्क नई गेंद से बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स इस घातक गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बेताब होगी।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। पैट कमिंस नई और पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने की कला जानते है और लोअर आर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करने का भी दम रखते हैं ऐसे में यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।

हर्षल पटेल

भारत के युवा तेज गेंदबाज और आईपीएल में नाम कमाने वाले हर्षल पटेल एक टैलेंटेड और टीम प्लेयर हैं। इससे पहले हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हर्षल पटेल को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता है और अपनी होम टीम के लिए ओपनिंग भी कर चुके है यानी कि गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करना जानता है।

Harshal Patel

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को लोग प्यार से लार्ड ठाकुर के नाम से बुलाते हैं। जब -जब टीम को विकेट की जरूरत होती है कप्तान इस खिलाड़ी की तरफ रूख करता है। भारत में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी है जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करना जानता है और शार्दुल ठाकुर उन्हीं चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है। आईपीएल में एक बात कही जाती है कि इस टूर्नामेंट में वही टीम चैंपियन बनती है जिसके पास अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं ऐसे में शार्दुल ठाकुर की डिमांड इस बार बहुत ज्यादा रहने वाली है। इससे पहले भी शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं और KKR को एक ऐसे ही आलराउंडर की जरूरत है।

गेराल्ड कोएत्ज़ी

इस बार मिनी ऑक्शन में अगर किसी भी क्रिकेट जानकार से पूछा जाए की, कौन से खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक बोली लग सकती है तो ज्यादातर का यही मानना है कि गेराल्ड कोएत्जी। साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट हासिल किए थे और अब सभी फ्रेंचाइडी इस खिलाड़ी के पीछे आईपीएल के ऑक्शन में बोली लगाएंगी। KKR की बात की जाए तो यह टीम इस खिलाड़ी में जरूर इन्वेस्ट करना चाहेगी। जो कि नई और पुरानी गेंद के साथ किसी भी बल्लेबाज को रोक सकता है।