नई दिल्ली। बीसीसीआई ने कल आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया। आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए अभी सिर्फ शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल आया है. शेड्यूल में एक चीज जो सबको परेशान कर रही है वो ये है की पहले फेज के आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड वाइजैग यानी विशाखापटनम होगा। दिल्ली के 2 मैच वाइजैग में होंगे. पहला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 31 मार्च को है, दूसरा मैच 3 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा यानी की धोनी को दिल्ली में आईपीएल खेलते देखना दिल्लीवासियों के लिए नसीब में नहीं होगा
Yellove Nirandharam. The Superfan Feeling is back again! 💛#OneMonthToGo pic.twitter.com/vObHNZf18c
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 22, 2024
क्या दिल्ली में अब नहीं दिखेंगे महेंद्र सिंह धोनी?
दिल्ली और चेन्नई आईपीएल लीग मैचों में 2 बार भिड़ेंगी। 1 मैच दिल्ली के और 1 मैच चेन्नई के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में दिल्ली के होम ग्राउंड में चेन्नई पहला मुकाबला खेल लेगी जो की 31 मार्च को वाइजेग में होगा। इस तरह अब धोनी को दिल्ली में खेलते हुए देखने वाले फैंस को निराशा हो सकती है. अब एक ही सुरते हालत में धोनी दिल्ली में आईपीएल खेलते हुए दिख सकते हैं। चेन्नई और दिल्ली को पहले प्लेऑफ में पहुंचना होगा फिर उसके बाद क्वालीफायर मैच दिल्ली में होना चाहिए तभी धोनी दिल्ली में खेलते हुए दिख सकते हैं।
First 2 Home Games 👉🏼 A new home in Vizag 🏠💙❤️#YehHaiNayiDilli #IPL2024 pic.twitter.com/wf8u4sa81C
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 22, 2024
दिल्ली के होम ग्राउंड में क्यों हुआ बदलाव?
दिल्ली का होम ग्राउंड वैसे तो अरुण जेटली स्टेडियम है लेकिन शुरुआती कुछ मैच के लिए इसे वाइजैग यानी विशाखापटनम कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो इसके पीछे 2 कारण हो सकते हैं। पहला वीमेन प्रीमियर लीग के मैच दिल्ली में होने हैं जो की 17 मार्च तक चलेंगे ऐसे में आईपीएल के लिए ग्राउंड को तैयार करने में कुछ समय लग सकता है. दूसरा कारण ये बताया जा रहा है कि यह फैसला आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए लिया गया है। आपको बता दें पहले फेज के आईपीएल मैचों के बाद दिल्ली बचे हुए मैच अरुण जेटली स्टेडियम में ही होंगे।
IPL 2024 SCHEDULE…!!!! #IPLonStar#IPL2024pic.twitter.com/cA8PPyc1xW
— Anvar Khan (@anvarkhan63) February 22, 2024