newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2025 Date Final : आईपीएल 2025 की डेट फाइनल, जानिए कब से कब तक चलेगा टूर्नामेंट

IPL 2025 Date Final : खास बात यह है कि साल 2026 और 2027 में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट की डेट भी अभी से बता दी गई हैं। 24 और 25 नवम्बर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होना है। इसमें आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा ऑक्शन में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगाी।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जादू क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। दुनिया भर के क्रिकेटरों द्वारा चौकों और छक्कों की बरसात करने वाला यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के रोमांच को चरम पर पहुंचा देता है। यही कारण है कि एक सीजन खत्म होते ही लोग अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। यही कारण है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही टूर्नामेंट के आयोजन की डेट घोषित कर दी गई है। अगले साल होने वाला आईपीएल 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत 14 मार्च को होगी, जबकि फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।

खास बात यह है कि साल 2026 और 2027 में होने वाले टूर्नामेंट की डेट भी अभी से बता दी गई हैं। 2026 में आईपीएल की शुरुआत 15 मार्च को होगी और यह टूर्नामेंट 31 मई तक चलेगा। वहीं साल 2027 में टूर्नामेंट का पहला मैच 14 को खेला जाएगा जबकि 30 मई को समापन होगा। अगले साल 2025 में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले इसी साल खत्म हुए आईपीएल टूर्नामेंट में भी 74 मैच खेले गए थे। आपको बता दें कि 24 और 25 नवम्बर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होना है। इसमें आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी।

इस मेगा ऑक्शन में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगाी। कुल मिलाकर 574 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे। बहुत सी टीमें कई खिलाड़ियों को पहले ही रीटेन कर चुकी हैं। इस मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर खास नजर होगी। पंत को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रीटेन नहीं किया है। वहीं केएल राहुल इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हो गए हैं। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को 2024 का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर को भी टीम ने रिलीव कर दिया है।