नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव करते हुए इसके आयोजन की नई तारीखें जारी की गई हैं। पहले आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होने वाली थी, लेकिन अब यह 21 मार्च से शुरू होगा।
हैदराबाद को मिला बड़ा मौका
खबरों के मुताबिक, टूर्नामेंट के पहले दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव प्रबंधकीय कारणों से किया गया है।
IPL 2025 UPDATES. [ESPN Cricinfo]
– Season starts on March 21.
– First match at Eden Gardens.
– 74 matches in the season.
– Final match at Eden Gardens.
– Final on May 25. pic.twitter.com/xXYD3Ej61l— Johns. (@CricCrazyJohns) January 12, 2025
फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में
पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जाएगा। साथ ही, प्लेऑफ मुकाबले भी यहीं खेले जाएंगे। फाइनल मैच 25 मई को होगा।
WPL 2025 का भी बड़ा अपडेट
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। इस बार टूर्नामेंट के मैच चार शहरों- मुंबई, लखनऊ, बैंगलोर और वडोदरा में खेले जाएंगे। हालांकि, WPL की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है।
IPL 2025 UPDATES. [ESPN Cricinfo]
– Season starts on March 21.
– First match at Eden Gardens.
– 74 matches in the season.
– Final match at Eden Gardens.
– Final on May 25.pic.twitter.com/n5exACLOCQ— MS Dhoni 7781 – Champions Trophy (@msdhoni_7781) January 12, 2025
आईपीएल 2024 का प्रदर्शन
पिछले सीजन में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था। केकेआर ने 14 में से 9 मुकाबले जीते और शीर्ष पर रही थी, जबकि हैदराबाद ने 8 मैचों में जीत दर्ज की थी। फैंस को आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार है, और इस बार का सीजन रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है।