
नई दिल्ली। सोमवार को मीडिया अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स को लेकर हुए नए करार ने आईपीएल को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बना दिया। अब IPL के प्रति मैच की लागत पिछले करार के मुकाबले दोगुनी हो गई है। इस करार के बाद आईपीएल में हरेक मैच की कीमत 100 करोड़ रूपए से ज्यादा हो चुकी है। आईपीएल में पैसों की जमकर बारिश होती है लेकिन इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी तमाम चैंपियन लीग हैं जिनमें आईपीएल से भी ज्यादा धन बरसता है तो चलिए नीचे से शुरू करते हुए जानते हैं इस खबर में कि कौन-सी पांच स्पोर्ट्स लीग इस मामले में टॉप 5 में शामिल हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पे नाम आता है जर्मनी की बुंदेसलीगा का, इसके एक मैच की कीमत 29 करोड़ रुपए होती है। इस लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स सोनी पिक्चर्स के पास हैं।
इसके बाद चौथे पायदान पर है मेजर बेसबॉल लीग, अमेरिका के इस बेसबॉल टूर्नामेंट में 30 टीमें खेलती हैं। ये दुनिया की सबसे पुरानी स्पोर्ट्स लीग है। इसके प्रसारण का अधिकार ESPN और फॉक्स स्पोर्ट्स के पास है। इसके बाद तीसरे नंबर पर आती है इंग्लिश प्रीमियर लीग, इस लीग का नाम दुनिया की सबसे पुरानी और लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग में शुमार है। इसके एक मैच की कीमत 81 करोड़ रुपए है। ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फुटबॉल लीग है। भारत में इसका प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया के पास है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर जैसा कि आप सभी जानते हैं अब नाम आ गया है। आईपीएल का जो पहले दुनिया की चौथी सबसे महंगी लीग थी। लेकिन मीडिया राइट्स को लेकर हुए करार के बाद आईपीएल दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। अब आईपीएल के एक मैच की कीमत 100 करोड़ के पार जा चुकी है। इसके अलावा दुनिया की सबसे महंगी लीग है अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग। इस लीग के एक मैच की कीमत 133 करोड़ रुपए है, हालांकि ये लीग केवल अमेरिका में ही पॉपुलर है।