newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ishan Kishan Double Century: बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ठोकी डबल सेंचुरी, Twitter पर बधाई से लेकर आई मीम्स की बाढ़

Ishan Kishan Double Century: खास बात ये है कि ईशान किशन को रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में जगह मिली है और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया दूसरा शतक लगाया। ईशान किशन ने अपनी पारी में  23 चौके और 9 छक्कों की मदद से 210 रन ठोके। वहीं ईशान के दोहरा शतक लगाने पर कई क्रिकेटरों समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी एकदिसवीय मुकाबले में ईशान किशन ने अपने बल्ले से जमकर दम दिखाया है। ईशान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का विश्व रिकॉर्ड ने भी अपने नाम कर लिया है। किशन ने महज 126 गेदों में 200 रन पूरे किए है। इसके साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। बता दें कि गेल ने 138 गेदों पर 200 रन ठोके थे। अब ईशान ने गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त पहले स्थान पर काबिज हो गए है। वहीं ईशान डबल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के 7वां बल्लेबाज बन गए है, जबकि 4 भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने दोहरा शतक जमाया है। इसके अलावा वो बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए है।

Ishan Kishan

खास बात ये है कि ईशान किशन को रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में जगह मिली है और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया दूसरा शतक लगाया। ईशान किशन ने अपनी पारी में  23 चौके और 9 छक्कों की मदद से 210 रन ठोके। वहीं ईशान के दोहरा शतक लगाने पर कई क्रिकेटरों समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर पर ईशान किशन को बधाई संदेश के साथ मीम्म की बाढ़ भी आ गई है। यूजर्स जमकर मीम्स साझा कर रहे है।

वहीं ईशान किशन के शानदार 210 रन पारी खेलने पर कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर प्रशंसा की है। हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, रवि शास्त्री  वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, वेंकटेश प्रसाद समेत कई खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाने पर बधाई दी है।

बता दें कि तीन और आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। महज 17 रन पर टीम इंडिया शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने पारी को संभाला। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट गवांकर 409 बनाए है। बांग्लादेश को जीत के लिए 410 बनने होंगे। गौरतलब है कि सीरीज के पहला और दूसरा वनडे जीतकर बांग्लादेश सीरीज अपने नाम कर चुका है।