newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ishan Kishan Double Century: ईशान किशन का बांग्लादेश के खिलाफ कमाल, जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, गेल का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Ishan Kishan Double Century: वहीं दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध डबल सेंचुरी लगाई थी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लग चुके हैं।

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में ईशान किशन ने इतिहास रच दिया है। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे केरियर की पहली डबल सेंचुरी जड़ दी है। इतना ही नहीं ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया हैं। क्रिकेट के इतिहास में सबसे अबतक इतनी काम गेंदों में किसी भी बल्लेबाज ने दोहरा शतक नहीं ठोका है। ईशान ने 126 गेंदों में 200 रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले क्रिस गेल ने 138 गेदों पर 200 रन बनाए थे। इसके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 140 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका था। फिलहाल ईशान किशन 131 गेंदों पर 210 बनाकर पवेलियन लौट गए है।

वहीं दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध डबल सेंचुरी लगाई थी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लग चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग एक डबल सेंचुरी जड़ चुके है। अब इस फेहरिस्त में ईशान किशन का नाम भी जुड़ गया है। ईशान ने अपनी 210 रनों की पारी में 23 चौके और 9 छक्के लगाए।

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बैटिंग करने का न्यौता दिया। हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली और ईशान किशन ने पारी को संभाला और टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस मैच में टीम ने दो बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा बाए हाथ के अंगूठे में चोट लगने के कारण बाहर हो गए है इसके अलावा दीपक चहर भी इस मैच में बाहर रखा गया है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-