newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS Nagpur Test: रवींद्र जडेजा के शानदार कमबैक पर फैंस में खुशी की लहर, सोशल मीडिया में छाई मीम्स की बहार

IND vs AUS Nagpur Test: आपको बता दें कि जडेजा को पत्नी रिवाबा के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में जुड़े रहने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर थे। लेकिन आज उन्होंने अपने शानदार बॉलिंग की बदौलत से उन सभी की बोलती बंद कर दी है। 

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) में खेले गए पहले मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा रहा। भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारू टीम धराशायी दिखी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए। ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी महज में 177 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया। जडेजा ने अपने कमबैक मैच में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

जडेजा ने स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मर्फी को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3, शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें कि जडेजा को पत्नी रिवाबा के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में जुड़े रहने की वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर थे। लेकिन आज उन्होंने अपने शानदार बॉलिंग की बदौलत से उन सभी की बोलती बंद कर दी है।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं सोशल मीडिया पर जडेजा के लंबे समय बाद टीम में वापसी कर दमदार प्रदर्शन को लेकर प्रशंसा हो रही है। इतना ही नहीं यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बना रहे है।

बता दें कि पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल आज खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के 177 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत मजबूत हुई। पहले दिन भारत ने 1 विकेट के खोकर पर 77 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और आर अश्विन बिना रन बनाए नाबाद रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।