नई दिल्ली। नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे टीम इंडिया की फिल्डिंग पर सवाल उठाने वाले लोगों के मुंह पर अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत रविंद्र जडेजा ने ताला लगा दिया। जी हां….जिस तरह से श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने तीन कैच छोड़कर नेपाली टीम को जीवनदान दिया। उसके बाद से टीम इंडिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का बाजार गुलजार हो गया। लोग सवाल उठाने लगे कि क्या इस तैयारी के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप में उतरेगी। नेपाल के खिलाफ तीन कैच छोड़े जाने पर रोहित शर्मा का भी अग्रेसन देखने को मिला जो कि अभी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Catches dropped since 2019 world cup –
Virat Kohli – 24
Rohit Sharma – 17
Ravindra Jadeja – 3And Virat Kohli is known as so called Fittest Cricketer.
That’s hypocrisy of ICT fans 💔💔 pic.twitter.com/A58UFaDLYr— Monster (@Mahiyyaa_) September 4, 2023
ध्यान देने वाली बात है कि ये वही नेपाली टीम है, जिसे पाकिस्तान ने महज 100 रन पर ही चलता कर दिया था। ऐसे में नेपाली बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी ने भी टीम इंडिया को चौंका कर रख दिया है और उन सभी लोगों को भी अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दे दी है, जो कि उन्होंने हल्के में ले रही थी, लेकिन इस बीच रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से नेपाली टीम को कड़ा पैगाम दे दिया। जड़ेजा अब तक नेपाल के तीन विकेट चटका चुके हैं।
Ravindra Jadeja on fire – 3 wickets for him!
What a catch at slips by captain Rohit Sharma. pic.twitter.com/qhn0bC5qnI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2023
नेपाल के तीन बल्लेबाजों को वो अपनी गेंदबाजी की बदौलत चलता कर चुके हैं। रविंद्रा जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से नेपाल को दबाव में ला दिया है, लेकिन आपको बता दें कि नेपाली टीम 100 रन का आंकड़ा पार कर चुकी है। उधर, रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ियों को अपनी फिल्डिंग टाइट करने का सुझाव दे चुके हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में नेपाली बल्लेबाज भी चौके छक्कों की बरसात कर रहे हैं, लेकिन क्रिेकेट और राजनीति में कब क्या हो जाए। कह पाना मुश्किल है, तो ऐसे में अब मैच में क्या कुछ स्थिति पैदा होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
सोशल मीडिया का माहौल
Catches dropped since 2019 world cup –
Virat Kohli – 24
Rohit Sharma – 17
Ravindra Jadeja – 3And Virat Kohli is known as so called Fittest Cricketer.
That’s hypocrisy of ICT fans 💔💔 pic.twitter.com/A58UFaDLYr— Monster (@Mahiyyaa_) September 4, 2023
Ravindra Jadeja on fire – 3 wickets for him!
What a catch at slips by captain Rohit Sharma. pic.twitter.com/qhn0bC5qnI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2023
Jadeja to Sanjay Manjrekar :—#ravindrajadeja#shardul#shardulthakur#IndianCricket#IndiaVsNepal#RohitSharma#RohitSharma𓃵#ViratKohli𓃵#ViratKohli#AsiaCup2023#cricketlovers#Crew6#SB19#IndvsNep#FSUvsLSU#16thHeadiesAwards pic.twitter.com/HzEBoL9Vf5
— Kulwant S Dakliya (@filmygossip362) September 4, 2023
ज़िद हैं कि छू लेंगे इस आस्मां को,
ख़ूद को आज आजमा कर देखते हैं |
-कुलतार सिंह#hindi #kavita #HindiMedia #poetry #poetrytwitter— Kultar Singh (@kssiddhu) September 4, 2023