
नई दिल्ली। खेल के मैदान में अपनी फिरकी से दूसरी टीमों को पवेलियन भेजने वाले टीम इंडिया के गेंदबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब अपनी एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। लेकिन आप के जेहन में ये सवाल उठ रहा होगा। कि आखिर हम किस नई इंनिग्स की बात कर रहे हैं। दरअसल रवींद्र जडेजा अब क्रिकेट के मैदान में नहीं, बल्कि फिल्म के क्षेत्र में हाथ आजमाने जा रहे हैं। इसकी जानकारी जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी है। जडेजा फिल्म ‘पहचहत्तर का छोरा’ का निर्माण करने जा रहे है। क्रिकेटर ने फिल्म का पोस्टर भी साझा किया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रीवाबा के साथ राजस्थान के राजसमंद से लोकसभा सांसद दिव्या कुमारी, अभिनेता रणदीप हुड्डा, नीना गुप्ता खड़े नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि मूवी की शूटिंग राजस्थान में की जाएंगी। फिल्म ‘पहचहत्तर का छोरा’ में रणदीप हुड्डा, नीना गुप्ता, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे। जडेजा और उनकी पत्नी पत्नी रीवाबा फिल्म की सह-निर्माता होगी। जबकि डायरेक्टर जयंत गिलाटर है। वहीं कुमार मंगत पाठक फिल्म के निर्माता होंगे।
View this post on Instagram
इसके अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Produced by #JJCreationsLLP & #ShivamCinemaVision @rivaba4bjp @imjadeja ,
Co-Produced by @RachayitaFilms
Associate Producer #ProlifeEntertainmentAndProduction
Written by @ashish30sharma & @ArchanaTaide pic.twitter.com/OojdJuEWpF— Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 6, 2023
गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फिल्म प्रोडक्शन क्षेत्र में हाथ आजमा चुके हैं। धोनी एंटरटेनमेंट की पहली फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ का पोस्टर रिलीज किया गया था। जो कि एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है।
AGE NO BAR?
Presenting #PachhattarKaChhora, a quirky RomCom with a TWIST!
FILMING BEGINS!Directed by @jayantgilatar,
Starring @randeephooda @neenagupta001 @imsanjaimishra @gulshangrovergg
Presented by @panoramaMovies @KumarMangat @murli_sonu pic.twitter.com/iasHtg8eQp— Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 6, 2023