newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jasprit Bumrah Nominated For Two ICC Awards : जसप्रीत बुमराह आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए भी नॉमिनेट

Jasprit Bumrah Nominated For Two ICC Awards : बुमराह ने इस साल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कुल 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट चटकाए। बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक तथा श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस का नाम क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में छाए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी के दो पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है। बुमराह आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ पुरुष क्रिकेटर्स की लिस्ट में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए भी नामांकित किए गए हैं। आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है जिसमें दो इंग्लैंड, एक श्रीलंका और एक भारत का है, इन्हीं में से किसी एक खिलाड़ी को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा। जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक तथा श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस का नाम लिस्ट में है।

बड़ी बात यह है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बैट्समैन विराट कोहली को पछाड़ते हुए जसप्रीत बुमराह आईसीसी के दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट हुए हैं। अब आपको आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नॉमिनेटेड खिलाड़ियों के इस साल के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने साल 2024 में गजब का प्रदर्शन किया है। मौजदा साल में बुमराह ने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने कुल 13 टेस्ट मैचों में 71 विकेट चटकाए। बुमराह ने इस साल 5 बार 5 विकेट और 4 बार चार विकेट हासिल किए।

जो रूट

इंग्लैंड के जो रूट ने इस साल 17 टेस्ट मैचों में 1556 रन बनाए हैं। इस साल रूट ने टेस्ट में 6 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक लगाते हुए रूट ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ 262 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी।

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के जबर्दस्त बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने मौजूदा साल 2024 में कुल 12 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 1100 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 55 का रहा है। ब्रूक ने इस साल एक तिहरा शतक भी जमाया। वहीं तीन अर्धशतक भी उन्होंने बनाए।

कामिंडू मेंडिस

श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडू मेंडिस ने इस साल 9 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1049 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ कामिंडू मेंडिस ने दो मैचों में लगातार 2 दोहरे शतक लगाए थे।