नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक लगातार विकेट गिरते रहे। इस तरह से भारत की टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की इस स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से इस लक्ष्य को पार कर लेगी मगर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैनों की हालत पतली हो गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए।
जसप्रीत बुमराह ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सविनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का विकेट लिया। आज के मैच में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। पहले स्पेल में गेंदबाजी के लय से भटके मोहम्मद सिराज ने दूसरे स्पेल में जबर्दस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को चलता किया। इस तरह से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उस मैच में भारत की पकड़ मजबूत करा दी जो हारा हुआ माना जा रहा था।
That’s Stumps on what was an engrossing Day 1 of the 1st #AUSvIND Test!
7⃣ wickets in the Final Session for #TeamIndia! 👌👌
4⃣ wickets for Captain Jasprit Bumrah
2⃣ wickets for Mohammed Siraj
1⃣ wicket for debutant Harshit RanaScorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/1Mbb6F6B2c
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
अब शनिवार को जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 67 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उम्मीद की जा रही है कि 150 रनों के लक्ष्य से पहले ही भारत के बॉलर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑल आउट कर देंगे। इस तरह से फिलहाल इस मैच में भारत की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में कम से कम 4-0 से हराना जरूरी है।