
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी काबिलियत से दुनिया को प्रभावित किया है। बुमराह को साल 2024 के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है।
बुमराह ने साल 2024 में भारतीय टीम को कई बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से खिताबी जीत दिलाई। पूरे टूर्नामेंट में बुमराह ने 15 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 14 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर उन्होंने मैच का रुख पलटा और भारत को 6 रन से जीत दिलाई।
JASPRIT BUMRAH WINS ICC CRICKETER OF THE YEAR AWARD. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/K4rmgDwgGL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
टेस्ट क्रिकेट में भी दिखाया जलवा
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में भी साल 2024 को यादगार बना दिया। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 32 विकेट झटके और पहले टेस्ट में कप्तानी करते हुए भारत को 295 रन से जीत दिलाई। बुमराह ने साल 2024 में सबसे ज्यादा 71 टेस्ट विकेट लिए और आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हुए।
भारत के पांचवें खिलाड़ी बने
जसप्रीत बुमराह इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीतने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017, 2018) यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। खास बात यह है कि बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया।
दो बड़े अवॉर्ड जीते
आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ बुमराह को साल 2024 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी मिला। उनका यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव का क्षण है।
जसप्रीत बुमराह ने साबित कर दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। उनकी यॉर्कर गेंदें और मुश्किल समय में विकेट लेने की काबिलियत उन्हें मॉर्डन क्रिकेट का सबसे खास गेंदबाज बनाती है।