newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023: चहल और जो रूट ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, इस गाने पर जमकर थिरके दोनों प्लेयर्स, Video वायरल

IPL 2023: वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल अपने साथी खिलाड़ी को डांस के स्टेप सिखाने की कोशिश भी कर रहे है। दोनों ही डांस फ्लोर पर धमाल मचाते हुए दिख रहे है। इस दौरान वहां मौजूद लोग उनका जोश हाई भी कर रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो चुका हैं। इस बार के आईपीएल सीजन में फैंस को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके अलावा सभी टीम के खिलाड़ी दर्शकों गुदगुदाने के लिए कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते है। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो टीम इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये वीडियो साझा किया है।राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, वेलकम टू IPL (Yuzi style) Roooot!। बता दें कि 24 सेकंड के इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और रूट ‘भरोसा तेरे प्यार ते’ गाने में डांस मूव्स कर रहे हैं।

chahal dance

दोंनों ही इस गाने में खूब इंजॉय भी कर रहे है। इसके साथ ही गाने पर ताल से ताल मिलने की कोशिश भी कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चहल अपने साथी खिलाड़ी को डांस के स्टेप सिखाने की कोशिश भी कर रहे है। दोनों ही डांस फ्लोर पर धमाल मचाते हुए दिख रहे है। इस दौरान वहां मौजूद लोग उनका जोश हाई भी कर रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर जमकर शेयर कर रहे है और खूब पंसद भी कर रहे है। इसके अलावा युजी और रूट के डांस पर अलग-अलग  प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन-

बता दें कि जो रूट को ये पहला आईपीएल है। राजस्थान ने एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रूट को खरीदा था। हालांकि अभी तक वो इस सीजन में अपना डेब्यू मैच नहीं खेल पाए है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान के सामने 197 रन का स्कोर खड़ा किया था। जबाव में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना पाई।

राजस्थान ने सीजन के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 55 (32) बनाए थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। जो कि कल यानी शनिवार 8 अप्रैल को गुवाहटी के बासपारा स्टेडियम में होगा।