
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल देव ने आज के क्रिकेटरों को खरी-खरी सुनाते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में टीम इंडिया को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने इंडियन प्रीमियर लीक (IPL) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल मैं सुनते हो कि आईपीएल खेलता हूं बहुत प्रेशर है। तो मैं एक चीज कहते हूं कि मत खेलो आईपीएल। उन्होंने ये बयान ‘चैंपियंस ऑफ आकाश 2022’ के दौरान कही है। सोशल मीडिया पर कपिल देव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
2 मिनट20 सेकेंड के इस वीडियो में कपिल देव कह रहे है कि, आजकल मैं टीवी पर बहुत सुनता हूं कि बहुत प्रेशर है आईपीएल खेलते है। तो मैं कहता हूं मत खेलो। ये प्रेशर क्या होता है। खिलाड़ियों को पहली चीज आपको जज्बा है तो प्रेशर नहीं होना चाहिए। ये अमेरिकन शब्द कही ना कही प्रेशर है डिप्रेशन है। मेरे को ये चीजें समझ नहीं आती है। मैं एक किसान हूं। हम तो इंजाय करने के लिए खेलते है और Enjoyment में प्रेशर नहीं हो सकता है।
Nailed it ???? @therealkapildev pic.twitter.com/Wbs86nyEQh
— Aces Middle East (@Aces_sports) October 8, 2022
उन्होंने आगे कहा कि, मैं एक स्कूल में गया। जहां पर दसवीं, 11वीं, 12वीं बहुत प्रेशर है मैंने कहा आपको भी प्रेशर है। एसी स्कूल में पढ़ते हो, मां-बाप फीस देते है। टीचर हाथ नहीं लगा सकता है और आपको प्रेशर है। हमारे टाइम में पूछो प्रेशर क्या है।टीचर पहले थप्पड़ मारता था फिर कहा था कहा हो। आज के बच्चे को कोई थप्पड़ मार सकता है। तो इनको प्रेशर कैसे हो सकता है।