नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विराट कोहली के लिए आज दिन खास है। दरअसल रविवार को किंग कोहली का जन्मदिन है। वो अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारी खेली है। साथ ही टीम के लिए कई विनिंग पारियां खेलने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके है। लेकिन आज का बर्थडे विराट कोहली के लिए स्पेशल है। क्योंकि उनके पास इतिहास रचने का मौका है। बता दें कि विश्व कप में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होना है। दोनों टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होगी। यह मैच किंग कोहली के लिए यादगार साबित हो सकता है। अपने जन्मदिन पर वो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के बराबरी करना मौका है।
कई दिनों से फैंस कोहली के इस महारिकॉर्ड के बराबरी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे के पास आज अफ्रीका के साथ होने वाले मैच में अपने जन्मदिन पर कोहली फैंस को ये तोहफा दे सकते हैं। बता दें कि कोहली के नाम 48 सेंचुरी है। वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के बराबरी करने का उनके पास अवसर है। कोहली विश्व कप में अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है। श्रीलंका के खिलाफ वो शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने शानदार 88 रनों की पारी खेली थी।
Happy Birthday to…
the Run Machine,
the Right Arm Quick,
the Chase Master,
the one that carries the hopes of a Billion people,
the King,
the Not-Just-a-King-He’s-a-Genius,
the one that went down the ground and out of the ground,
the undisputed Face of Cricket,
the Milestone… pic.twitter.com/uMP86FAFyw— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 5, 2023
विराट कोहली के करियर पर नजर डाले तो, उन्होंने 288 एकदिवसीय मैच खेल चुके है, वो 13 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। वनडे मैचों में कोहली ने 48 सेंचुरी और 70 हाफ सेंचुरी ठोकी हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 111 टेस्ट मैचों में साढ़े 8 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। टेस्ट मैचों में कोहली ने 29 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी-20 प्रारूप की बात करें तो, कोहली ने 115 टी 20 मैचों में चार हजार रन बना चुके हैं। और एक सेंचुरी और 37 हॉफ सेंचुरी लगाई हैं।
#WATCH पश्चिम बंगाल: वीडियो कोलकाता के ईडन गार्डन से फ्लडलाइट शो के ट्रायल का है। (04/11)
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर 5 नवंबर को ईडन गार्डन्स में फ्लडलाइट शो का आयोजन किया जाएगा। pic.twitter.com/hP6Y0NODRt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023
वहीं कोहली के जन्मदिन पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने खास तैयारियां भी की है। ईडन गार्डन्स में फ्लडलाइट शो का आयोजन किया जाएगा है। उधर कोहली के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है।
हर तरफ विराट के जन्मदिन की धूम, फैंस ने काटा कोहली का Birthday Cake#ViratKohli #HDBViratKohli #TeamIndia #Cricket #HappyBirthdayKingKohli #WorldCup2023 #CricketWorldCup2023 #DigitalVideo @kiri_chopra pic.twitter.com/Cb72lyfcwt
— Zee News (@ZeeNews) November 5, 2023
#WATCH क्रिकेटर विराट कोहली के जन्मदिन की तैयारियों पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया, ”विराट कोहली को एक छोटा सा स्मृति चिन्ह दिया जाएगा, उनके लिए एक विशेष केक तैयार किया गया है…मैच के बाद आतिशबाजी होगी लाइट और साउंड शो होंगे…”
आज 5 नवंबर को… pic.twitter.com/xe5iQVgzL7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2023