newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: लाइव मैच के दौरान चला ‘राम सिया राम सिया राम…’ केएल राहुल ने केशव महाराज से कहा कुछ ऐसा कि मुस्कुराने लगे अफ्रीकी खिलाड़ी

KL Rahul- Keshav Maharaj share ‘Ram Siya Ram’ moment in India vs South Africa 3rd ODI:बता दें कि केशव महाराज मूल रूप से भारतीय है और विदेश में रहकर भी अपने धर्म और संस्कृति का पालन बिना किसी संकोच के करते हुए आ रहे हैं। कई बार इसके उदाहरण भी देखने को मिल चुके हैं, चाहे उनका भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी करना हो या फिर अपने बैट पर ओम के चिन्ह् को लगाना हो।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को हुए सीरीज डिसाइडर मैच में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया ने संजू सैमसन के शतकीय पारी के बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। इसके बाद रनों का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 45.5 ओवर में ऑलआउट होकर केवल 218 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारतीय टीम ने मेजबान टीम को उसी के घर में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं इस मैच के दौरान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि विकेट कीपिंग कर रहे केएल राहुल भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज को कुछ कहते हुए दिख रहे हैं। तो चलिए आपकी जिज्ञासा को हम इस खबर के माध्यम से खत्म करते हैं।

आपको बता दें कि जब मैच की दूसरी पारी चल रही थी और जैसे ही केशव महाराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो फिल्म आदिपुरूष का मशहूर गाना ‘राम सिया राम सिया राम जय जय राम’ बजने लगता है। जैसे ही गाना बजना शुरू होता है तो भारतीय कप्तान और विकेट कीपिंग कर रहे केएल राहुल, केशव महाराज से बात करते हुए दिखते हैं। केएल राहुल ,केशव महाराज से कहते हैं कि ‘केशव भाई जब भी आप बैटिंग करने आते हो ये यही गाना चला देते हैं।’

इसके जबाव में केशव महाराज मुस्कुरा कर केएल राहुल को जवाब देते हैं कि ‘हां आप सही कह रहे हैं’। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और साथ ही यूजर्स इसको तेजी से शेयर भी कर रहे हैं। बता दें कि केशव महाराज मूल रूप से भारतीय है और विदेश में रहकर भी अपने धर्म और संस्कृति का पालन बिना किसी संकोच के करते हुए आ रहे हैं। कई बार इसके उदाहरण भी देखने को मिल चुके हैं, चाहे उनका भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी करना हो या फिर अपने बैट पर ओम के चिन्ह् को लगाना हो। केशव महाराज जब भी भारत के दौरे पर आते हैं तो जरूर कोई न कोई मंदिर जाते हैं और भगवान की पूजा करते हैं। इनके इंस्टाग्राम के अकाउंट को देंखे तो किसी न किसी पोस्ट में आपको भारतीय संस्कृति की झलक जरूर दिख जाती है। शायद इसलिए भी इनके मैदान पर आते ही भक्ति वाले गाने चला दिए जाते हैं।

खैर, इस जीत के साथ भारतीय टीम और केएल राहुल ने 2022 की सीरीज का भी बदला ले लिया है, बता दें कि 2022 में जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर ODI सीरीज खेली थी तो उस सीरीज में भारत को 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी और अब भारतीय टीम ने उसी हार का बदला 2-1 से सीरीज जीत कर लिया है। अब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट मैच भी खेलने है, जिसकी अगुवाही रोहित शर्मा करेंगे।