newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: इंज्यूरी से कमबैक करने के बाद केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास, ठोका शतक

कभी अपने जिन गेंदबाजों पर पाकिस्तानी टीम इतराती थी… उन गेदबाजों का सारा गुमान केएल राहुल ने अपने बल्ले से निकाल दिया, जिसकी बदौलत अब तक टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। यकीनन, इस आंकड़े को पार करने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा। वहीं, केएल राहुल ने अपनी धमाकेदारी वापसी के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं।

नई दिल्ली। बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बैटिंग बारिश की वजह से अधूरी रह गई थी, जिसे आज पूरा करने के लिए बल्लेबाज मैदान में उतरे हैं। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया। कभी अपने जिन गेंदबाजों पर पाकिस्तानी टीम इतराती थी… उन गेदबाजों का सारा गुमान केएल राहुल ने अपने बल्ले से निकाल दिया, जिसकी बदौलत अब तक टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा भी पार कर चुकी है।

यकीनन, इस आंकड़े को पार करने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा। वहीं, केएल राहुल ने अपनी धमाकेदारी वापसी के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। उधर, केएल राहुल की धमाकेदार पारी को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच खुशी का माहौल है। लोग  अपने अजीज के खिलाफ की  इस आतशीय पारी पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। आइए, आगे केएल राहुल की धमाकेदारी पारी पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वहीं, केएल राहुल के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए विराट कोहली नजर आए। उन्होंने अपनी आतिशी पारी की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते हुए 122 रन का बनाए। उधर, केएल राहुल के लिए भी यह पारी शानदार रही, क्योंकि वो 6 महीने की रेस्ट के मैदान में आए। ऐसे में आगामी विश्व कप के लिहाज उनकी यह पारी काफी मायने रखती है।