newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Ban,1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल साबित हुए फ्लॉप तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, लगाई जमकर क्लास

Ind vs Ban,1st Test: बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को टीम की कमान सौंप है। रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। आज एक बार फिर से केएल राहुल अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखाने के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। ट्विटर पर लोग केएल राहुल का मजाक उड़ाते हुए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू हो गया है। चटग्राम में खेले जा रहे पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के तीन बल्लेबाज 50 रन से पहले ही पवेलियन लौट गए। पहले ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और केएल राहुल टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। जहां गिल महज 20 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं केएल राहुल एक फिर से फ्लॉप साबित हुए। केएल राहुल अपने बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए, सिर्फ 22 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए। उन्हें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद ने बोल्ड कर दिया। जल्द आउट होने के दौरान उनका गुस्सा भी देखने को मिला। उधर एक बार फिर से बल्ले से कमाल नहीं दिखाने पर केएल राहुल सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए।

KL Rahul

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को टीम की कमान सौंप है। रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। आज एक बार फिर से केएल राहुल अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखाने के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। ट्विटर पर लोग केएल राहुल का मजाक उड़ाते हुए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

एक यूजर ने केएल राहुल पर तंज कसते हुए लिखा, ”ये राहुल तो बोला था आक्रामक क्रिकेट खेलेगा, 54 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गया। अगर ये इनका आक्रामक है तो जो सेना के जवानों ने चीनियों के साथ किया वो क्या था?”

एक अन्य यूजर ने केएल राहुल की कप्तानी पर ही सवाल उठा दिया। यूजर ने लिखा, ‘जो रणजी खेलने लायक नहीं, उसे BCCI ने कप्तान बना रखा…’, समझ नहीं केएल को इतना मौका क्यों मिलता हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया- बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज हार चुकी है। बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। वहीं सीरीज गंवाने के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला था।