newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KL Rahul At Lords Test : केएल राहुल ने लॉर्ड्स में जड़ दिया दूसरा टेस्ट शतक, यह ऐतिहासिक कारनामा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने

KL Rahul At Lords Test : केएल राहुल ने आज 176 गेंदों में 100 रन बनाए। राहुल के टेस्ट करियर का यह 10वां शतक है। केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान में पहला टेस्ट शतक 2021 में लगाया था। तब उन्होंने 129 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स में केएल राहुल का यह दूसरा टेस्ट शतक इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी इस मैदान पर एक भी बार टेस्ट शतक नहीं लगा पाए।

नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ ही केएल राहुल का नाम उन महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गया जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच में एक से अधिक शतकीय पारी खेली। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो ऐसा कारनामा करने वाले केएल राहुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले दिलीप वेंगसरकर एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में तीन शतक लगाए थे।

केएल राहुल ने आज 177 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए इसमें उन्होंने 13 चौके भी लगाए। राहुल के टेस्ट करियर का यह 10वां शतक है। केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान में पहला टेस्ट शतक 2021 में लगाया था। तब उन्होंने 129 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स में केएल राहुल का यह दूसरा टेस्ट शतक इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी इस मैदान पर एक बार भी टेस्ट शतक नहीं लगा पाए। इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का यह दूसरा शतक है।

दिलीप वेंगसरकर (फाइल फोटो)

लॉर्ड्स में सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज वीनू मांकड़ ने टेस्ट शतक लगाया था। दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में तीन शतक लगाए और अब केएल राहुल के नाम दो शतकों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स के मैदान में अपने करियर की एक-एक शतकीय पारी खेली है। वहीं खबर लिखे जाने तक भारत के पांच विकेट गिर चुके हैं। बेहतरीन आलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रीज पर डटे हुए हैं और नीतीश कुमार रेड्डी उनका साथ दे रहे हैं। दोनों खिलाड़ी मिलकर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारत का स्कोर 300 के पार हो गया है।