newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 2nd Test: केएल राहुल ने लिया उस्मान ख्वाजा का अद्भुत कैच, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

IND vs AUS 2nd Test: दरअसल बैटिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर पाने वाले केएल राहुल ने ख्वाजा का बेहतरीन कैच लिया। उन्होंने हवा में एक हाथ से कैच लपक लिया। जिसे देखकर सभी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर केएल राहुल का ये वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही क्रिकेट प्रेमी इस अद्भुत कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल बुरे फॉर्म से गुजर रहे है। पहले टेस्ट में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।  

नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में खेला जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशायी होते दिखाई दिए। बता दें कि पहले दिन कंगारू टीम 263 रनों पर सिमट गई।हालांकि कंगारू प्लेयर उस्मान ख्वाजा इस मैच में शानदार लय दिखाई दिए। 81 रन ठोकने के बाद सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन भारतीय गेंदबाज रविंद्र जडेजा की फिरकी के आगे उस्मान ख्वाजा पस्त हो गए। जडेजा की बॉल पर वो केएल राहुल के हाथों अपना कैच थमा बैठे। लेकिन जडेजा द्वारा आउट किए जाने से ज्यादा केएल राहुल के कैच की चर्चा हो रही है।

दरअसल बैटिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर पाने वाले केएल राहुल ने ख्वाजा का बेहतरीन कैच लिया। उन्होंने हवा में एक हाथ से कैच लपक लिया। जिसे देखकर सभी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर केएल राहुल का ये वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही क्रिकेट प्रेमी इस अद्भुत कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल बुरे फॉर्म से गुजर रहे है। पहले टेस्ट में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

बता दें कि आज के मैच में मोहम्मद शमी 4 विकेट अपने नाम किए। जबकि रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 81 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रन बनाए। बाकि कोई कंगारू बैट्समैन खास कमाल नहीं दिखा पाया। बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 137 रनों से मात दे दी थी और सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है।