
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु में हुआ था। कन्नूर लोकेश राहुल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू स्तर पर कर्नाटक के लिए दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। खिलाड़ी अपने शानदार बैटिंग से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। अच्छा खेलने के साथ-साथ केएल राहुल दिखने में भी काफी हैंडसम हैं। केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी हैं। केएल राहुल के 31वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। केएल राहुल के 31वें जन्मदिन पर जानते हैं खिलाड़ी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
View this post on Instagram
पिता की गलती की वजह से खिलाड़ी का बदला नाम
केएल राहुल भारतीय क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज हैं। खिलाड़ी अभी आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। केएल राहुल की गिनती भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती हैं। खिलाड़ी की झोली में कई रिकॉर्ड्स आए हैं। राहुल के पिता का नाम डॉक्टर केएन लोकेश हैं, जो कि पेशे से इंजिनियर हैं वहीं मां का नाम राजेश्वरी लोकेश हैं जो कि प्रोफेसर हैं। वहीं ऐसा कहा जाता हैं कि केएल राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे। इसलिए वह अपने बेटे का नाम भी वहीं रखना चाहते थे जो कि सुनील के बेटे का नाम हैं। जब लोकेश का नाम रखने की बारी आई तो उनके पापा रोहन की जगह राहुल बोल गए और रोहन भूल गए इसलिए इनके नाम राहुल पड़ गया।
View this post on Instagram
राहुल की पर्सनल लाइफ
वहीं राहुल के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो साल 2023 में केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी संग शादी की। दोनों ने इस साल 23 जनवरी को सात फेरे लिए। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में हुई थी। दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरों को साझा किया था जिसमें वह बेहद प्यारे दिख रहे थे। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी प्यार देते हैं।