newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs England: लॉर्ड्स पर बोला केएल राहुल का बल्ला तो कई रिकॉर्डस हो गए ध्वस्त, मैदान में हर तरफ गूंजा Rahul का नाम

India vs England: केएल राहुल के नाम अब एशिया के बाहर चार टेस्ट शतक हैं, जिसमें किसी भारतीय सलामी बैट्समैन के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक हैं। राहुल की तरह ही वीरेंद्र सहवाग के नाम भी इतने ही शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर 15 शतक के साथ सबसे उपर हैं। भारत की तरफ से बीते 6 सालों में एशिया के बाहर केवल 4 शतक लगे हैं जो कि केएल राहुल के बल्ले से निकले हैं।

नई दिल्ली। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में 10वें नंबर पर शामिल केएल राहुल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। दरअसल, ऐसा करनेवाले 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल 7 को पीछे छोड़ चुके हैं जिन्होंने लॉर्ड्स पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लॉर्ड्स के इस मैदान में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय दिलीप वेंगसरकर हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली, गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री अजिंक्य रहाणे, वीनू माकंड़ और अजित आगरकर भी इस मैदान में शतक जड़ चुके हैं।

पिछले पांच शतकों में से एक राहुल का शतक है। राहुल ने साल 2018 में ओवल में 149 रनों की पारी खेली थी। उनका टेस्ट मैचों में ये छठा शतक था। राहुल का ये इंग्लैड के विरूद्ध तीसरा शतक है। जिसके साथ ही राहुल लॉर्ड्स में टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर का तमगा अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले ये तमगा वीनू मांकड़ और रवि शास्त्री के नाम है। टेस्ट शतक बनाने के मामले में राहुल भारतीय बल्लेबाजों में 24वें स्थान पर हैं। इससे पहले एमएस धोनी और मंसूर अली खान पटौदी भी 6-6 शतक जड़ चुके हैं।

बता दें, केएल राहुल के नाम अब एशिया के बाहर चार टेस्ट शतक हैं, जिसमें किसी भारतीय सलामी बैट्समैन के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक हैं। राहुल की तरह ही वीरेंद्र सहवाग के नाम भी इतने ही शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर 15 शतक के साथ सबसे उपर हैं। भारत की तरफ से बीते 6 सालों में एशिया के बाहर केवल 4 शतक लगे हैं जो कि केएल राहुल के बल्ले से निकले हैं।

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी

लॉर्ड्स टेस्ट में 100 से अधिक रन जड़ने वाली जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल की रही। जिन्होंने पहले विकेट के लिए कुल 126 रन बनाए। इस लिस्ट में फारुख इंजीनियर-सुनील गावस्कर की जोड़ी के नाम 131, तो वहीं वीनू मांकड़ और पंकज रॉय के नाम 106 का रिकॉर्ड है।


विदेशी टेस्ट में रोहित शर्मा ने अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया है। साल 2015 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शर्मा 79 रनों के अपने टैली से आगे निकल चुके हैं। लॉर्ड्स में रोहित शर्मा ने 83 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 126 रनों का योगदान दिया। इनकी जोड़ी द्वारा ये साल 2000 के बाद से एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा खड़ा किया गया छठा सबसे बड़ा ओपनिंग स्टैंड है। केएल राहुल ने रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 117 रन जुटाए। हालांकि ये पहला मौका था जब लॉर्ड्स में किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से एक ही मैच में दो शतकीय साझेदारियां की हो।