newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Australia 1st ODI: पहले एकदिवसीय मुक़ाबले में कंगारू हुए भारतीय जमीन पर ढेर, भारत ने 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

IND vs AUS: वहीं, अगले महीने होने जा रहे वर्ल्ड कप के लिहाज से भी आज टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इस बीच यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। उधर, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

नई दिल्ली। मोहाली में खेले गए एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से करारी शिकस्त दे दी। इस मुकाबले में शुरुआत से ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी रही, सबसे पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल(74) और ऋतुराज गायकवाड(71) ओपनिंग के लिए एक बड़ी साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच में अर्धशतक जड़े, और केएल राहुल(58) और सूर्यकुमार यादव(50) की धमाकेदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिया गया दूसरी भारतीय टीम में हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बड़ी ही शानदार रही है। भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 129 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है। वहीं युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल भारत की तरफ से ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। दोनों ने ही अर्धशतक जड़ दिया है। ऋतुराज गायकवाड 70 गेंद में 9 चौकों की मदद से 63 रन बन चुके हैं जबकि शुभमन 51 गेंद में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बना चुके हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 277 रन का टारगेट दिया है। वहीं, भारत की तरफ से गेंदबाजी करने वाले शमी ने ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट चटका दिए, जो कि टीम इंडिया के लिहाज से अद्भुत रहा।

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

22वें ओवर में 112 के स्कोर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। स्मिथ को शमी ने बोल्ड आउट किया। उन्होंने 60 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए. शमी का यह दूसरा विकेट है। अब कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

ND vs AUS 1st ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चार रन के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के एक विकेट का नुकसान हो गया। मिचेल मार्श चार गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें गिल के हाथों कैच आउट कराया।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जैम्पा।

भारत:  शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

लोकेश राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान

उधर, रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में लोकेश राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है।