न्यूयॉर्क। टी20 वर्ल्ड कप में आज महामुकाबले का दिन है। भारतीय समय के मुताबिक आज रात 8 बजे से टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का ये मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। नसाऊ के जिस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भिड़ना है, वहां की पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सवाल उठाए हैं। इसकी वजह ये है कि यहां ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा कि पिच के व्यवहार को लेकर खुद क्यूरेटर असमंजस में हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि भारतीय टीम ड्रॉप इन पिच से परिचित भी नहीं है। रोहित शर्मा ने कहा कि हम ऐसे देश से हैं, जहां ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैच के वक्त पिच किस तरह काम करती है, ये देखना है। रोहित शर्मा ने नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के बारे में कहा कि यहां आउटफील्ड बड़ी और धीमी है। ऐसे में समझदारी से खेलना होगा और फील्डिंग कर रही पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के बीच गैप से बॉल को पुश करके ही रन बन सकते हैं। रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को भारत कम नहीं आंक रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम ने जरूर समझा होगा कि अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में क्या गलतियां की थीं। बता दें कि पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया था।
अब आपको बताते हैं कि ड्रॉप इन पिच आखिर होती क्या है? ड्रॉप इन पिच को स्टेडियम से कहीं दूर तैयार किया जाता है। तैयार करने के बाद ड्रॉप इन पिच को क्रेन से उठाकर ट्रक में रखा जाता है। फिर ड्रॉप इन पिच को स्टेडियम लाकर बिछाया जाता है। अमेरिका में वर्ल्ड कप के दौरान ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनको ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस ने बनाया है। एडिलेड ओवल स्टेडियम के मेन पिच क्यूरेटर डेमियन हॉग के निर्देशन में ड्रॉप इन पिच तैयार की गई है। पिच के रखरखाव का जिम्मा भी एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस की टीम ही कर रही है।