
नई दिल्ली। आखिर उस मैच को कैसे भुलाया जा सकता है, जब चोटिल होने के बावजूद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से जौहर दिखाते हुए विरोधी टीम की शामत ला दी थी। आखिर कैसे भुलाया जा सकता है, उस अरुचिकर परिस्थिति को जब भारतीय टीम के तमाम बल्लेबाज मानो किसी ताश के पत्तों की भांति बिखरते नजर आ रहे थें। सभी बल्लोबाजों का खामोश हो चुका बल्ला भारतीय टीम को हार की दहलीज पर ला ही चुका था कि तभी 9वें नंबर पर आए रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद भी अपनी अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेशी खेमे में खलबली मचा दी।
कुछ देर पहले तक जो बांग्लादेशी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को चटकाने को अपना शगल समझ चुके थे। यकीन मानिए, रोहित की एंट्री के बाद उन्हीं गेंदबाजों के चेहरों पर खौफ के बादल मंडराने लगे। कभी चौके, तो कभी छक्के तो कभी दो रन तो कभी तीन रन। इस तरह आहिस्ता-आहिस्ता ही सही लेकिन रोहित की चमत्कारिक बल्लेबाजी भारतीय टीम को जीत के बेहद करीब ले आई, लेकिन अफसोस रोहित के चोटिल अंग बार-बार भारतीय कप्तान के हौसले पस्त करते नजर आ रहे थे।
आखिर में मैच उस वक्त बेदह ही रोमांचक स्थिति में आ गया था, जब आखिरी गेंद में भारतीय टीम को जीत के लिए महज 6 रनों की दरकार थी, लेकिन मलाल रहेगा कि रोहित का बल्ला आखिरी गेंद में छक्का लगाने से चूक गया और इस तरह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन जिस विषम परिस्थितियों में भारतीय कप्तान ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया, उसने सभी को उनका कायल बना दिया है।
चलिए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर रोहित शर्मा को चोट कैसे लगी। ध्यान रहे, इसी चोट की वजह से रोहित शर्मा को बांग्लादेश सीरीज से बाहर होना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा को कैच लपकने के दौरान हाथ में चोट लग गई, जिसकी वजह से वे split webbing के शिकार हो गए। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर split webbing क्या है।
क्या है split webbing
स्प्लिट वेबिंग एक ऐसी चोट है, जिसमें दो अंगुलियों के बीच के जोड़ के आधार पर त्वचा फट जाती है। क्षेत्र को बद्धी भी कहा जाता है, और जब यह “विभाजित” होता है, तो चोट को विभाजित बद्धी कहा जाता है।
यह चोट मुख्य रूप से अंगूठे और तर्जनी के बीच होती है लेकिन अन्य उंगलियों को भी प्रभावित कर सकती है। बहरहाल, वर्तमान में स्पिल्ट विबिंग से जूझ रहे रोहित शर्मा के जल्द से जल्द दुरूस्त होने का इंतजार रोहित शर्मा कर रहे हैं।