
नई दिल्ली। बीते कल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करने लिए नीलामी रखी गई। इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों का चयन किया गया लेकिन नीलामी में 80 खिलाड़ी ही बिके हैं जबकि कुछ टीमों के स्लॉट अभी तक खाली हैं। 10 टीमों ने 80 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 167 करोड़ रुपये खर्च किए। नीलामी में इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम कुर्रन सबसे महंगे बिके। बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 टीमों ने पैसे लगाए हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने किसी टीम में जगह बनाई है।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अमन खान,पृथ्वी शॉ,अक्षर पटेल,चेतन सकारिया,लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान,डेविड वॉर्नर, विकी ओस्तवाल, यश धुल,कमलेश नागरकोटी, ललित यादव,प्रवीण दुबे,सरफराज खान, कुलदीप यादव,मनीष पांडे, रोमैन पॉवेल, अमन खान, एनरिक नॉर्किया, रिली रोसो,मिचेल मार्श, रोमैन पॉवेल, ईशांत शर्मा,खलील अहमद, मुकेश कुमार, फिल साल्ट,रिपल पटेल और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। ऋषभ पंत टीम के कप्तान हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान हैं और टीम में राजवर्धन,अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, डेवॉन कॉन्वे,तुषार देशपांडे, काइल जेमिसन,मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह,ऋतुराज गायकवाड़,महीश तीक्षणा, प्रशांत सोलंकी,निशांत सिंधु, शिवम दुबे, सुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सेंटनर,मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर,बेन स्टोक्स,काइल जेमिसन,मथीशा पथिराना,अजय मंडल,अजिंक्य रहाणे,के भगत वर्मा,शेख रशीद को शामिल किया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान को संभालने के लिए श्रेयस अय्यर को चुना गया है। बाकी टीम में हर्षित राणा,नितिश राणा,रहमानुल्लाह गुरबाज,सुयस शर्मा, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीसन, शाकिब अल हसन,रिंकू सिंह,आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय,वरुण चक्रवर्ती, मंदीप सिंह,डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया,सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीज,लिटन दास,उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन,उमेश यादव, वैभव अरोरा और लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल किया गया है।
Some broke the bank ??
Some entered an intense bidding war ??
While some got the player of their choice ?
Here are the ?buys at the #TATAIPLAuction 2023 ? pic.twitter.com/93LXEYegWa
— IndianPremierLeague (@IPL) December 23, 2022
गुजरात टाइटन्सन
गुजरात टाइटन्स टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों है, बाकी टीम में शुभमन गिल,मोहम्मद शमी,जोशुआ लिटल,उर्विल पटेल,साई किशोर, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, राशिद खान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, राहुल तेवतिया,दर्शन नलकंडे,डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, शिवम मावी, यश दयाल,ओडिन स्मिथ, बी साई सुदर्शन, बी साई सुदर्शन, केन विलियमसन,प्रदीप सांगवान,केएस भरत और विजय शंकर को रखा गया है।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं, बाकी टीम में टिम डेविड, जाये रिचर्ड्सन, ऋतिक शोकीन,ईशान किशन, डेवॉल्ड ब्रेविस,अर्जुन तेंदुलकर,आकाश मधवाल,जेसन बेहरनडॉर्फ,कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद अरशद खान, विष्णु विनोद,कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, राघव गोयल,पीयूष चावला,जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह और नेहल वधेरा हैं।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं बाकी टीम में कगिसो रबाडा, जितेश शर्मा, अथर्व,लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान,विद्वेथ कावेरप्पा,राहुल चाहर, मोहित राठी,राज बावा, अर्शदीप सिंह, भानुका राजपक्षा, ऋषि धवन, प्रभसिमरन सिंह,जॉनी बेयरस्टो,हरप्रीत भाटिया,सैम कुरेन,बलतेज ढांडा, हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में हैं, बाकी टीम में विराट कोहली,जोस हेजलवुड,सिद्धार्थ कौल,मोहम्मद सिराज,शाहबाज अहमद,आकाशदीप, रजत पाटीदार, रजन कुमार, महिपाल लोमरोर,दिनेश कार्तिक, सोनू यादव,अनुज रावत, मनोज भांडग,डेविड विली,सुयश प्रभुदेसाई,हिमांशु शर्मा,फिन एलेन,कर्ण शर्मा, अविनाश सिंह,वानिंदु हसारंगा, विल जैक्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल और रीस टॉपली हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं। टीम में कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह,क्रुणाल पंड्या,मोहसिन खान, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस,रोमारियो शेफर्ड,डेनियल सैम्स,मनन वोहरा, करन शर्मा, स्वप्निल सिंह,नवीन उल हक,आवेश खान, रवि बिश्नोई,निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़,आयुष बदोनी,क्विंटन डिकॉक, मयंक यादव,यश ठाकुर, काइल मेयर्स,अमित मिश्रा, मार्क वुड और जयदेव उनादकट हैं।