newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Ajit Agarkar: जानिए कौन है अजीत अगरकर?, जिनको BCCI ने बनाया अपना नया चीफ सेलेक्‍टर

Who Is Ajit Agarkar: अजीत अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 में मुम्बई में हुआ था। इनके पिता का नाम बालाचंद्र अगरकर और माता का नाम मीना अगरकर है। खिलाड़ी 45 साल के हो गए है। इन्होंने डी.जी. रूपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में अपनी पढ़ाई की है।

नई दिल्ली। अजीत भालचंद्र अगरकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर हैं। अजीत को 4 जुलाई 2023 से बीसीसीआई चयन समिति के का अध्यक्ष बनाया गया हैं। उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस बात की जानकारी खुद अजीत ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया है। बता दें कि ये पद पिछले 5 महीनों से खाली था। इससे पहले पूर्व चेयरमैन चेतन शर्मा के फरवरी में स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद से नए सेलेक्टर की खोज जारी कर दी थी। चेतन शर्मा के बाद शिव सुंदर दास को उनकी जगह इंटरिम सेलेक्टर बनाया गया था। ऐसे में बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर बना दिया गया है। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि अजीत भालचंद्र अगरकर कौन हैं और इनकी क्या-क्या उपलब्धि हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajit Agarkar (@imaagarkar)

कौन हैं अजीत अगरकर 

अजीत अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 में मुम्बई में हुआ था। इनके पिता का नाम बालाचंद्र अगरकर और माता का नाम मीना अगरकर है। खिलाड़ी 45 साल के हो गए है। इन्होंने डी.जी. रूपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में अपनी पढ़ाई की है। अजीत ने साल 1996 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद इन्होंने इसमें 110 मैच खेला है। इन 110 मैच में अजीत ने 3000 से ज्यादा रन बनाए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajit Agarkar (@imaagarkar)

उपलब्धियां

अजीत अगरकर ने भारत की तरफ से 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले है। इन्होंने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी-20 में 3 विकेट हासिल किए थे। बल्लेबाजी में अजीत ने अक्सर बेहतरीन खेला हैं इन्होंने टेस्ट में 571 रन, वनडे में 1269 रन और टी-20 में 15 रन चटकाए है। इन्होंने अपने बल्ले से इतनी शानदार पारी खेली हैं कि 23 साल बाद भी इनके नाम भी यह रिकॉर्ड कायम है। इन्होंने तेज रफ्तार गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में छोटी, लेकिन शानदार पारियां खेली हैं। भारतीय गेंदबाज ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 25 गेंदों में नाबाद 67 रन जड़े थे।