newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Aryan Dutt: जानिए कौन हैं आर्यन दत्त, जिसने अपने गगनचुंबी छक्कों से अफ्रीका को दिलाई नानी याद

Who is Aryan Dutt: आर्यन अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। जैसे की नाम से ही पता लग रहा है आर्यन दत्त भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। उनका नाता पंजाब के होशियारपुर से जुड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने कमाल किया था और अब आर्यन दत्त ने इतिहास रच दिया।

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप के मैच में फिर से एक बार बड़ा उलटफेर हुआ है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा की नीदरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा सकती है। अफ्रीकी टीम अभी तक मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, पर नीदरलैंड ने सबको चौका दिया। दरअसल मंगलवार को धर्मशाला में हुए साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गेंदबाजी की शुरुआत तो काफी शानदार  रही एक बार को लगा की कहीं ये मुकाबला बाकी मुकाबलों की तरह एक तरफा ना हो जाए फिर आता है। कहानी में ट्विस्ट नीदरलैंड के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जिस हिसाब से बल्लेबाजी की उसके लिए अफ्रीका के गेंदबाज बिल्कुल भी तैयार नहीं थे और उनमें से एक नाम उभरकर कर सामने आया। जिसकी हर जगह चर्चा हो रही हैं वो है आर्यन दत्त।

आर्यन अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। जैसे की नाम से ही पता लग रहा है आर्यन दत्त भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। उनका नाता पंजाब के होशियारपुर से जुड़ा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने कमाल किया था और अब आर्यन दत्त ने इतिहास रच दिया। आर्यन के बारे में बात करे तो उनका परिवार साल 1980 में नीदरलैंड में जाकर बस गया था और इस खिलाड़ी का जन्म नीदरलैंड में ही हुआ था।

बचपन से ही इस खिलाड़ी की क्रिकेट में बड़ी दिलचस्पी थी। आपको जानकर हैरानी होगी। ये खिलाड़ी मात्र 20 साल का ही है और वर्ल्ड कप के इस बड़े मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ महज 9 गेंद में 23 रन की एक ताबड़तोड़ पारी खेल दी। इस पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने 3 बड़े छक्के भी मारे हैं। नीदरलैंड ने 43 ओवर में अफ्रीका के सामने 246 रन की चुनौती दी। साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य को पाने में नाकामयाब रही और इसे 38 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इस वर्ल्ड कप में अभी तक आर्यन का खेल काफी शानदार रहा है चाहे वो गेंदबाजी से हो या बल्लेबाजी की उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रोल निभाया है। आर्यन की क्रिकेट में दिलचस्पी उन्हें भारत में खींच लाया था जब वो मात्र 13 साल के थे उन्होंने भारत के कुछ शहरों में जाकर ट्रेनिंग भी ली है। आर्यन की सालों की मेहनत मंगलवार को रंग लाई और उन्होंने अपनी टीम को मैच जीताने में एक महत्वपूर्ण रोल अदा किया।