newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Priyansh Arya: जानें कौन हैं 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले प्रियांश आर्य? IPL ऑक्शन में मिले 3.8 करोड़

Who Is Priyansh Arya: 23 वर्षीय प्रियांश आर्य बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडिया-ए अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2021 में दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 5 लिस्ट-ए मैचों में 69 रन और 9 टी20 मैचों में 248 रन बनाए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 के पहले सीजन का रोमांचक मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस लीग के 23वें मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में साउथ दिल्ली के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने ऐसा ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जिसे देखकर हर क्रिकेट प्रेमी रोमांचित हो उठा।

23 वर्षीय प्रियांश ने युवराज सिंह के 2007 टी20 वर्ल्ड कप के कारनामे को दोहराते हुए एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए। वह DPL के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं, वह एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रवि शास्त्री और युवराज सिंह के नाम था।

Who is Priyansh Arya

 

धमाकेदार शतक ठोककर बने लीग के टॉप स्कोरर

प्रियांश ने सिर्फ 50 गेंदों पर 120 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह इस सीजन में उनका दूसरा शतक था। इसके साथ ही प्रियांश DPL के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक 8 मैचों की 8 पारियों में 82.29 के औसत और 195.25 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं।

प्रियांश आर्य का प्रदर्शन इस सीजन:

57(30), 82(51), 53(32), 45(26), 107*(55), 88(42), 24(9), 120(50)

IPL ऑक्शन से पहले सुर्खियों में प्रियांश

23 वर्षीय प्रियांश आर्य बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडिया-ए अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2021 में दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 5 लिस्ट-ए मैचों में 69 रन और 9 टी20 मैचों में 248 रन बनाए हैं।


DPL में उनके प्रदर्शन ने आईपीएल फ्रैंचाइजियों का ध्यान आकर्षित किया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि IPL 2025 के ऑक्शन में प्रियांश पर करोड़ों की बोली लग सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उन्हें अपनी स्क्वॉड में शामिल करती है।