
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया है। हालांकि, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पुराने प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस स्कोर को निराशाजनक बताया जा रहा है, लेकिन फैंस को पूरा विश्वास है कि भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर इस मैच को अपने नाम करने में सफल होंगे। वहीं, वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य दिग्गज पहुंचे हुए हैं, जो कि फिलहाल मैच का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे किंग कोहली के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिससे वाकिफ होने के बाद हर किसी के होश फाख्ता हो गए।
A fan breached the field to meet Virat Kohli. pic.twitter.com/c6U9aTrB0r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
दरअसल, जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी एक फिलिस्तीन समर्थक युवक पिच पर यकायक आ गया और उसने कोहली को एकदम से पीछे से पकड़ लिया, जिससे उनकी एकाग्रता भंग हो गई। वहीं, अन्य खिलाड़ी भी कोहली के साथ हुए इस वाकये को देखकर एक पल के लिए हतप्रभ हो गए। आपको बता दें कि कोहली के साथ यह वाकया 14वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद हुआ था।
A Palestine and HAMAS supporter tried to run their propaganda of #FreePalestine by disturbing Virat Kohli 😡#INDvsAUSfinal #CWC2023Final#INDvAUS #AUSvsIND #INDvsAUS pic.twitter.com/VHuD185kSu
— Bingo Dada (@Bingo_Dada) November 19, 2023
बहरहाल, स्टेडियम में मौजूद पुलिस ने बिना समय गंवाए उस युवक को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उस युवक के हाथ में चोट भी लगी है। फिलहाल, उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि वो कोहली का बहुत बड़ा फैन है, लिहाजा वो उन्हें इस अहम मैच में सपोर्ट करने गया था।
वहीं, पुलिस के मुताबिक, इस युवक का नाम वेन जॉनसन है। उसकी उम्र 24 साल है। पुलिस पूछताछ में उसने खुद को ऑस्ट्रेलिया का नागरिक बताया है। उधर, इस वाकये के बाद उसने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है। इसके अलावा वो कोहली का बहुत बड़ा प्रशसंक है और फिलिस्तीन को भी सपोर्ट करता है।
आपको बता दें कि जिस वक्त वो मैदान में घुसा था, उस वक्त उसने टीम इंडिया की जर्सी पहन रखी थी, ताकि कोई उसकी नागरिकता पर शक ना कर सकें। इससे पहले 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें कुछ लड़के फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए नजर आए थे। इसके साथ ही इन लड़कों ने फिलिस्तीन के समर्थन में भी नारे लगाए थे।