Brad Hogg on Jasprit Bumrah: जानिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बुमराह को लेकर भारत को क्यों दे डाली चेतावनी…

Jasprit Bumrah: जानिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बुमराह को लेकर भारत को क्यों दे डाली चेतावनी…, Know why former Australia spin bowler Brad Hogg warned India about Bumrah …

Avatar Written by: July 16, 2022 4:21 pm
bumrah and brad hogg

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind Eng) की बीच पहले ही एकमात्र टेस्ट मैच के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) का भी समापन हो गया है। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) के अब दो मैच हो चुके हैं और अंतिम आने वाले दिन 17 जुलाई 2022 को खेला जाना है। इस दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian Cricket Player) ने अपना जौहर दिखाया लेकिन इन सब में एक खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर सबकी नजरों में भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट का बादशाह बनकर समाने आया वो नाम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का था। जी, हां जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर खुद को एक जटिल व दुनियां के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के रुप में स्थापित कर दिया है। उन्होंने इस बात को इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे के दौरान साबित किया। पहले वनडे में बुमराह ने अपने क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए मजह 19 रन देकर इंग्लैंड के 6 दिग्गज बल्लेबाजों के पेवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा 3 मैचों की टी-20 सीरीज में बुमराह को सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्ट कर 2 विकेट हासिल किए।

bumrah

बुमराह को सावधानी से मैनेज करे टीम मैनेजमेंट- ब्रैड हॉग  

पहले वनडे में बुमराह के द्वारा 6 विकेट लिए जाने के बाद उनको आईसीसी (ICC) की तरफ से शानदार गिफ्ट भी मिलता हुआ दिखाई दिया। दरअसल, बीसीसीआई ने हाल में ही दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की लिस्ट जारी की और अब इसमें बुमराह दुनिया के नंबर 1 बन कर सामने आए हैं। इन सब के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग, बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट को आगाह करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा- “माना कि बुमराह दुनिया में टॉप हैं। लेकिन दुनिया के और गेंदबाजों को देखते हुए ये सोचता हूं कि उन्हें भारतीय मैनेजमेंट को सावधानी से मैनेज करने की जरूरत है। वो किसी भी टीम के मुख्य हथियार हो सकते हैं। इसके अलावा स्पिनर्स या बैटर्स का वर्कलोड फास्ट बॉलर से कम होता है। अगर बुमराह को टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े बेस्ट देते हुए देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपके मेडिकल स्टाप बेहतरीन होने चाहिए। यदि कभी भी बुमराह को अच्छा करते नहीं देख रहे हैं, तो समझ जाइये कि उनके बोझ को कम करने की जरूरत है।”

brad hogg

पहले से ही बुमराह भारतीय टीम के उन चंद खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें एक समय के अंतराल के बाद आराम दिया जाता है। ब्रैड हॉग की बातों को गंभीरता से लिया जाना इसलिए भी जरुरी हो जाता है क्योंकि इतिहास गवाह है, क्रिकेट जगत के कई तेज गेंदबाजों का करियर उनकी सही देखभाल ना होने की वजह से खराब हो गया था। इस वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस बात को ध्यान में रखते हुए बुमराह जैसे गेंदबाज पर ध्यान देना जरूरी हो जाता है।