
नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा को कौन नहीं जानता है! जडेजा टीम इंडिया के सुपरस्टार हैं। ऑलराउंडर जडेजा का प्रदर्शन मौजूदा विश्वकप में भी शानदार है। रवींद्र जडेजा को प्यार से ”सर जडेजा” भी कहा जाता है। उन्हें ये नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ने दिया था। धोनी ने साल 2013 में जड्डू के लिए एक ट्वीट किया था जो अब वायरल हो रहा है। जैसा कि आप जानते हैं, भारत अब विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में है। 15 नवंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल का मैच खेला गया था। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से करारी शिकस्त देकर फ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया। लेकिन इस सेमीफ़ाइनल में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से धोनी का ये पुराना ट्वीट एक बार फिर से वायरल होने लगा है। तो आइए आपको बताते हैं पूरा माजरा।
𝗢𝗻𝗲 𝘀𝘁𝗲𝗽 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲𝗿! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 march into the FINAL of #CWC23 🥳#MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/OV1Omv4JjI
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
क्यों हो रहा पुराना ट्वीट वायरल ?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल का मुकाबला खेला जा रहा था। इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था और अब बारी थी विलियमसन की सेना यानी कि न्यूजीलैंड की। न्यूज़ीलैंड के दो विकेट जल्दी गिर गए थे, जिसके बाद बल्लेबाजी करने डेरिल मिचेल और केन विलियमसन उतरे और दोनों ही आकर क्रीज पर जम गए और टीम के स्कोर को 220 तक पहुंचा दिया। भारतीय खेमे में जबरदस्त टेंशन का माहौल था। फिर विलियमसन आउट हुए, टॉम लैथम आउट हुए लेकिन ग्लेन फिलिप्स फिर जम गए और मिचेल के साथ मिलकर भारत के लिए प्रॉब्लम बढ़ाने लगे, पर 43वें ओवर में पासा पलटा। लॉन्ग ऑफ़ में खड़े थे भारतीय टीम के ऑलराउंडर जड्डू। जहां स्लो बॉल पर शॉट लगा, बॉल हवा में बहुत ऊपर गई और फिर आकर जड्डू के हाथ में गिरी। उन्होंने बॉल को हवा में से लपका, घूम गए और बाउंड्री से कुछ दूरी पर बैठ गए।
Sir jadeja doesn’t run to take the catch but the ball finds him and lands on his hand
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
क्रीज पर आए मार्क चैपमैन, जिन्होनें कुलदीप यादव की बॉल पर डीप स्क्वायर लेग की ओर स्वीप खेला और जड्डू ठीक उसी पोजीशन पर थे। मानों ऐसा लगा कि उनको पहले से पता था कि बॉल तो वहीं आएगी। बस जडेजा के इसी कैच के बाद से धोनी का साल 2013 में उनके लिए किया गया ट्वीट वायरल होने लगा।
We are #TeamIndia 🇮🇳🫶#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/HrUuQFzi1K
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
बात यहीं नहीं रुकी, न्यूजीलैंड के सबसे घातक बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल क्रीज़ पर थे। शमी मैच का 46वां ओवर डाल रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने फ्लिक की और एक बार फिर गेंद सीधे जडेजा के हाथ में जाकर रुकी। जडेजा इतने शानदार फील्डर हैं, जो इतने हाई-प्रेशर सिचुएशन में भी इतनी आसानी से कैच पकड़ते हैं। मानों उन्हें बस अपना गेम खेलना है, आसपास क्या है इस सब की टेंशन से परे।
What a sensational performance by #TeamIndia in the #CWC2023! The road to the finals has been nothing short of spectacular, and our boys have truly shone on the grand stage. 💙
Captain @ImRo45 and @ShubmanGill set the perfect foundation, and the legendary @imVkohli notched up… pic.twitter.com/wWsFHaSilT
— Jay Shah (@JayShah) November 15, 2023
बहरहाल, आपको बता दें कि भारत ने ये मुकाबला 70 रनों से जीत कर विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब आज वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल साउथ अफ्रिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। आज जो टीम ये मैच जीतेगी, वो 19 नवंबर को अहमदाबाद में टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलेगी।