newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Kohli: कोहली ने तोड़ा फैंस का दिल, तेंदुलकर के शतक के रिकॉर्ड की नहीं कर पाए बराबरी, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Viral Kohli: कोहली ने एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ा दिया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहा है। बता दें कि कोहली वनडे क्रिकेट में 48 सेंचुरी लगा चुके हैं। आज कोहली के पास मौका था कि वो तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी कर सके। कोहली ने आज श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली।

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2023 में आज टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका था। दरअसल कोहली क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते थे। लेकिन वो इस महारिकॉर्ड और शतक बनाने से पहले आउट हो गए। जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश हो गए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं-

कोहली ने एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ा दिया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहा है। बता दें कि कोहली वनडे क्रिकेट में 48 सेंचुरी लगा चुके हैं। आज कोहली के पास मौका था कि वो तेंदुलकर के 49 शतक की बराबरी कर सके। कोहली ने आज श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 94 गेंदों में 88 बनाए। जिसमें 11 चौके शामिल है। वहीं कोहली के महारिकॉर्ड ना तोड़ने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग के रिएक्शन सामने आ रहे है।

कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

हालांकि कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली ने एकदिवसीय मैच में 8वीं बार एक कैलेंडर ईयर में हजार रन पूरे किए। उन्होंने इस मामले में तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि मास्टर ब्लास्टर ने 7 बार एक कैलेंडर ईयर 1000 रन पूरे किए है, लेकिन किंग कोहली इस मामले उनसे आगे निकल गए है।

बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 2 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली और शुभमन गिल ने टीम के लिए शानदार पारी खेली। दोनों खिलाड़ी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि गिल और कोहली अपना शतक बनाने से चूक गए। गिल 92 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का आगाज 05 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसमें कीवी टीम ने 9 विकेट से इंग्लैंड को हराया था। वहीं विश्व कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाए। वहीं टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने अपने सभी 6 मैच में जीत हासिल की है।