newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind Vs Sa: ‘Kohli ने अपनी ईगो को किटबैग में रखा’, विराट की पारी पर ऐसा क्यों बोले गौतम गंभीर

Ind Vs Sa: मंगलवार को विराट कोहली ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की वापसी के बाद विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ बेटिंग को संभाला। वहीं जब पुजारा का कमाल थोड़ा कम होने लगा तो विराट कोहली ने अकेले ही टीम के लिए 79 रन बनाए।

नई दिल्ली। केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने 79 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के बॉलर्स के सामने एक दीवार की तरह खड़े हो गए। विराट कोहली की इस पारी की हर ओर तारीफ हो रही है। इस बीच अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की तारीफ की है।गौतम गंभीर ने कहा कि कोहली ने अपने इगो को साइड में रखा। यही कारण है कि वो शानदार पारी खेल पाए। इसके आगे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा विराट कोहली कई बार यह कह चुके हैं कि अगर आप इंग्लैंड में रन बनाना चाहते हैं तो आपको अपने इगो को बाजू में रखना होगा। गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के साथ मैच के दौरान यही किया। उन्होंने अपने इगो को किटबैग में बंद कर दिया। यही कारण है कि मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली।

Ind Vs Sa

एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने इस बार अपनी पारी बाहर जाती हुई गेंद को तक नहीं छोड़ा। वो हारे जरूर लेकिन उन्होंने इस बार अपने इगो को साइड में रखा। साथ ही इस बार हर बॉल पर शॉट मारने और बॉलर्स पर हावी होने की कोशिश नहीं की।

Ind Vs Sa..

आपको बता दें, मंगलवार को विराट कोहली ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की वापसी के बाद विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ बेटिंग को संभाला। वहीं जब पुजारा का कमाल थोड़ा कम होने लगा तो विराट कोहली ने अकेले ही टीम के लिए 79 रन बनाए। इस मैच की खास बात ये रही कि इस मुकाबले में विराट का प्रदर्शन बीते कुछ मुकाबलों की तुलना में अलग और अच्छा रहा। विराट ने 79 के लिए 201 गेंद खेली। हालांकि शुरूआती 15 गेंदों पर विराट एक भी रन नहीं बना पाए। कई गेंदों से तो वो बचते दिखे लेकिन बावजूद इसके उनका प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबलों से शानदार रहा।